उत्थान समिति में संपन्न हुई विचार गोष्ठी

in #gunagosht2 years ago

गुना विप्र उत्थान समिति में संपन्न हुई विचार गोष्ठीIMG-20220512-WA0267.jpg व परशुराम पूजन ।
विप्र उत्थान समिती नजूल कॉलोनी गुना द्वारा 8 मई 2022 को भगवान परशुराम एवं भगवान शंकराचार्य जी का प्रकट उत्सव मनाया गया कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा सर्वप्रथम मुख्य यजमान डॉक्टर सुरेंद्र भार्गव, सचिव ओपी शर्मा एवं आचार्य तेज नारायण भार्गव रहे ।भगवान परशुराम एवं शंकराचार्य जी के पूजन उपरांत विशाल हवन संपन्न हुआ महाआरती सैकड़ों लोगों ने उतारी इसके पूर्व गीता के पंचम अध्याय का सत्संग गीता स्वाध्याय मंडल गुना द्वारा कराया गया जिसके बाद अब क्रम था विचार गोष्ठी का जिसमें अध्यक्षता श्री बाबूलाल जी वकील साहब ने की मुख्य अतिथि श्री एसपी शर्मा जनरल मैनेजर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी गुना विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश जी विरथरे सर्व ब्राह्मण उत्थान समिति मध्य प्रदेश भोपाल के प्रांत संयोजक रहे भगवान परशुराम एवं शंकराचार्य जी व मां सरस्वती के पूजन उपरांत ब्रह्मसुधा पत्रिका 2022 का विमोचन किया गया साथ ही 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ जनों का अंग वस्त्र एवं पुष्पहार से सम्मान अध्यक्ष श्री वीरेंद्र भार्गव ने किया । स्वागत भाषण श्री वीरेंद्र भार्गव अध्यक्ष विप्र उत्थान समिति एवं आय का लेखा-जोखा संस्था के सचिव ओपी शर्मा द्वारा दिया गया । वक्ता गानों में श्री लखन शास्त्री, श्री दिनेश विरथरे, सुरेश शर्मा विश्व हिंदू परिषद, अवधेश जी शर्मा, आलोक नायक, अनिल भार्गव, सुरेंद्र भार्गव, बसंत शर्मा, राधेश्याम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए श्रीमती उमा शर्मा गायत्री परिवार ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन श्री भोला शंकर भार्गव महासचिव विप्र उत्थान समिति ने बहुत ही आकर्षण ढंग से किया । संचालन इतना प्रेरक था कि इस शुभ अवसर पर विप्र जनों ने मुक्त हस्त से संस्था के लिए नगद रुपए एवं पंखे इत्यादि की घोषणा की अधिकांश लोगों ने नगद भी प्रदान किए । इसके उपरांत महा प्रसादी का कार्यक्रम चला जो कि समाज जनों के सहयोग से था । पूरा कार्यक्रम बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ अधिकांश लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री बाबूलाल वकील साहब ने भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया भार्गव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नर्मदा शंकर भार्गव डॉ देवी शंकर भार्गव अध्यक्ष सनाढ्य सभा, डॉ बालकृष्ण चतुर्वेदी गुना, शिवदयाल भार्गव जी पिपलिया, रामेश्वर शर्मा पत्थर वाले, श्री हरिओम भार्गव डूंगर खेड़ी, अशोक नारायण शर्मा, राकेश शर्मा जानकी मेडिकल, चंद्र शेखर शर्मा, अमित शर्मा, इंद्र कुमार भार्गव, इंजीनियर नरेंद्र मोहन दुबे, श्री रविंद्र भार्गव, तिवारी ब्रदर्स, मुकेश भार्गव म्याना, मीडिया प्रभारी आनंद व्यास, श्री राज कमल जी उपाध्यक्ष, श्री आर डी शर्मा, कीर्ति कुमार भार्गव, शरद शर्मा, उमाशंकर भार्गव, अंकित पांडे गीता स्वाध्याय मंडल, श्रीमती अनीता पाराशर, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती ममता चतुर्वेदी विशेष रुप से उपस्थित रहे । अंत में श्री भारती शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।