प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत ''DAMINI'' एप उपयोग करने के निर्देश

in #gunadm2 years ago

IMG-20220531-WA0354.jpg
गुना जन समुदाय को आकाशीय बिजली/वज्रपात आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाब एवं आपदा प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ग्रह विभाग, मध्य प्रदेश शासन, द्वारा“DAMINI” ''DAMINI'' एप के उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं। विगत वर्षो के दौरान प्रदेश एवं जिले में आकाशीय बिजली/वज्रपात के कारण व्यापक स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ है। अधिकांश घटनाओं में खेतों अथवा खुले क्षेत्रों में काम करने वाले लोग प्रभावित होते हैं। इसके कारण व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता, मैदानी स्तर तक चेतावनी प्रसारण की व्यवस्था तथा स्थानीय स्तर पर पूर्ण स्तर पर पूर्व तैयारी के उपायों द्वारा इन घटनाओं में जानमाल के नुकसान को रोका जा सकता हैं।
इसे दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा जिले में सभी विभाग के कार्यालयीन एवं फिल्ड के कर्मचारी,अधिकारी/ स्टाफ को Ministry of ESciences Government of India द्वारा विकसित मोबाईल एप “DAMINI”को अपने मोबाईल पर स्थापित (installइंस्‍टाल) करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि संबंधित क्षेत्र में आकाशीय बिजली/वज्रपात की संभावना की जानकारी 24 घंटे प्राप्त हो सकेगी। इस माध्यम से नागरिकजन अपनी एवं जन समुदाय को आकाशीय बिजली /वज्रपात आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाव के उपाय कर सकते हैं।