बुद्ध पूर्णिमा एवं नारद जयंती पर होंगी चिंतन

in #gunabaudh2 years ago

IMG-20220512-WA0140.jpgगुना। अवतारों एवं महापुरुषों की जयंती एवं प्रकटोत्सव के अवसर पर विराट हिंदू उत्सव समिति, चिंतन मंच, गीता प्रचार मिशन के तहत भव्य चिंतन गोष्ठियों का आयोजने किया जा रहा है विराट हिंदू उत्सव समिति के संयोजक कैलाश मंथन के मुताबिक अवतारों महापुरुषों की जयंती के अवसर पर चिंतन मंच के तहत चिंतन गोष्टी 16 मई को वैशाख बुद्ध पूर्णिमा महात्मा गौतम बुद्ध के जन्म दिवस पर चिंतन हाउस में भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
जिसमें भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर शोध कार्य जाहिर किया जाएगा। वहीं 17 मई को भक्त सम्राट नारद जी की जयंती पर विशेष संकीर्तन, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का अखंड जाप होगा। मीडिया में पत्रकारों के आदर्श पुरुष भगवान नारद के बहु आयामी चरित्र पर शोधात्मक लेख पढ़े जाएंगे। चिंतन मंच के कार्यक्रम संयोजक कैलाश मंथन के समय देशवासियों से भगवान बुद्ध एवं नारद जयंती मनाने का अनुरोध किया है।

Sort:  

Good