रोटरी क्लब ने आंगनबाड़ी को लिया गोद बच्चों को बांटे उपहार

गुना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी केंद्रों की सूरत बदलने के लिए केंद्रों को गोद देने की पहल शुरू की है। और उन्होंने लोगों से आंगनवाड़ी को गोद लेने का आह्वान किया है। मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि आइए एक आगनवाड़ी संवारें" कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब गुना द्वारा आगनवाड़ी केंद्र पवन कालोनी को गोद लिया गया है। बुधवार को रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , श्रवण एबट, एस के सक्सेना, मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, महिला बाल विकास के सहायक संचालक मनोज भारद्वाज ने गुना शहरी परियोजनान्तर्गत आगनवाड़ी केंद्र पवन कालोनी पहुंचकर आगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा रजक और सहायिका पिंकी जाटव को आगनवाड़ी में उपयोग के लिए एक फर्श और बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट भेंट किए। बता दे की केंद्र पर 120 से अधिक बच्चों द्वारा शिक्षा ग्रहण की जा रही है।
रोटरी अध्यक्ष द्वारा रोटरी क्लब की नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि इस आगनवाड़ी केंद्र पर कोई भी सामग्री आदि की मदद के लिए रोटरी क्लब तत्पर रहेगा। मीडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि जिले में 1660 आंगनबाड़ी जिसमें नगर में 168 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हे। श्री जैन ने कहा कि जिले से लेकर संपूर्ण प्रदेश में ही छोटे बच्चों में कुपोषण एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। जिसके लिए अशिक्षा, जानकारी का अभाव बड़ा कारण है दरअसल सरकार द्वारा कुपोषण को मिटाने, सुपोषण को लेकर बड़ी राशि खर्च की जाती है, लेकिन जहां इसका लाभ गरीब, असहाय, जरूरतमंद परिवार के बच्चों को नहीं मिल पाता है तो वहीं ऐसे परिवार में होने वाले बच्चों में कुपोषण की समस्या देखी जाती है। जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार आगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकृत कर बालरूचि अनुरूप बनाने में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से "अडॉप्ट एन आगनवाडो " या "आइए एक आगनवाड़ी संवारें" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत सामाजिक संस्थाओं और अनेक सहयोगकर्ताओं द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों में सुविधाओं हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा आमजनों से लेकर जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से आगे आकर आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने की अपील की गई। ताकि गोद लेकर लोग आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों के लिए सुपोषित भोजन उपलब्ध कराएं इसके अलावा केन्द्रों में बच्चों के लिए जो जरूरतें हैं उन्हें पूरा किया जाए। सरकार की यह अपील जिले में काफी असर दिखा रही है।IMG-20220511-WA0142.jpg

Sort:  

Nice