गुना में आधुनिक एसएचजी गारवेंट सेंटर का केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण

in #guna2 years ago

FB_IMG_1652641311817.jpgगुना में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री रेलवे एवं टेक्‍सटाइल विभाग भारत सरकार ने अमृत सरोवर निर्माण कार्यो सहित मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित आधुनिक एसएचजी गारवेंट सेंटर मुहाल कालोनी का किया निरीक्षण FB_IMG_1652641318105.jpg
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अमृत महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में गुना जिले में 100 अमृत सरोवर बनाए जाने का लक्ष्‍य इसी क्रम में गुना जिले में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण हेतु आज मंत्री महोदया बमोरी जनपद के सिमरोद गांव में पहुंची। जहां मनरेगा के माध्‍यम से 0.557 वर्गकिमी क्षेत्र में 23.23 लाख की लागत से निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्‍त सरोवर का निर्माण 13.05.2022 से प्रारंभ किया गया है मत्‍सय पालन हेतु 20 महिलाओं का स्‍वंय सहायता समूह लाभान्वित होंगे। इसके उपरांत मंत्री महोदया द्वारा ग्रामीण मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित आधुनिक एसएचजी गारवेंट सेंटर मुहाल कालोनी का निरीक्षण कर सवय सहायता समूह की दीदीयों से विस्‍तृत संवाद किया एवं उन्‍हें मार्गदर्शन दिया गया। स्‍वंय सहायता समूह द्वारा निर्मात उत्‍पादों की प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया गया। मंत्री महोदया द्वारा समूहों की महिलाओं की आमदनी को और अधिक बढाने हेतु उन्‍हें आवश्‍यकतानुसार उचच कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने पर जोर दिया। मंत्री महोदय द्वारा महिलाओं को सलाह दी गई कि वोकल फोर लोकल की तर्ज पर सबसे पहले स्‍थानीय बाजार की मांग को ध्‍यान में रखकर गारमेंटस का निर्माण का लोकल मार्केट में विक्रय किया जावे FB_IMG_1652641313958.jpg