गुना में लापरवाही पर तीन तहसीलदार गुना, बमोरी, आरोन के विरूद्ध एससीएन जारी

in #guna2 years ago

FB_IMG_1653209856605.jpgश्री फ्रेंक नोबल ए. की अध्‍यक्षता में जिला कलेक्‍ट्रेट सभागार में राजस्‍व अधिकारियों की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर द्वारा सभी राजस्‍व अधिकारियों को सीमांकन पूर्णं कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने खेती सीमांकन जरीब से न करते हुए मशीन से करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर द्वारा राजस्‍व विभाग की 50 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्‍होंने सीएम हेल्‍पलाईन डेस्‍क बोर्ड की प्राइज़ वाली चारों स्‍कीम पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने हेतु सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित किया तथा अनुविभागीय अधिकारियों को निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण का लक्ष्‍य 80 प्रतिशत प्रत्‍येक राजस्‍व अधिकारिों को रखने के निर्देश दिए। आरओ बैठक में राजस्‍व कार्यो की समीक्षा में लापरवाही बरतने पर तीन तहसीलदार गुना, बमोरी, आरोन के विरूद्ध एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पटवारी हल्‍कों में ज्‍यादा पेंडिंग निराकरण शेष हैं उन सभी हल्‍कों में राजस्‍व शिविर ग्रामीण क्षेत्र में लगाएं। राशन की उचित मूल्‍य दुकानों पर मूंग वितरण कार्य के दृष्टिगत सभी राजस्‍व अधिकारियों की इन दुकानों की सतत् निगरानी रखी जाने के निर्देश दिये गये मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह / निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्‍मेलनों के आयोजन की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर द्वारा सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योजनांतर्गत नगर परिषद चांचौडा के कम्‍युनिटी हॉल चांचौडा में 03 जून 2022 को, जनपद पंचायत बमोरी, जनपद पंचायत गुना के ग्राम पंचायत मकरावदा (भैरोघाटी) एवं नगर पालिका राघौगढ के मंगल भवन साडा कालोनी राघौगढ में 06 जून 2022 को, जनपद पंचायत आरोन में 07 जून को, 08 जून को नगर परिषद आरोन के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय आरोन में, 09 जून को नगर पालिका गुना के श्री हनुमान टेकरी एवं नगर परिषद मक्‍सूदनगढ के मंडी प्रांगण मधुसूदनगढ में, 20 जून को जनपद पंचायत राघौगढ के आईटीआई ग्राउंड राघौगढ/ सामुदायिक भवन साडा कालोनी राघौगढ में, 21 जून को जनपद पंचायत चांचौडा के कम्‍युनिटी हॉल चांचौडा में तथा 22 जून 2022 को नगर परिषद कुंभराज के शासकीय बालक उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय कुंभराज में मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह / निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्‍मेलनों का आयोजन किया जावेगा आरओ बैठक में आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज व्‍यवस्‍था के अंतर्गत पंचायतों के निर्वाचन हेतु आरक्षण किये जाने के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर द्वारा सभी राजस्‍व अधिकारियों को उनके वेतन आहरण से पूर्व अनुविभागीय अधिकारी से स्‍वीकृति प्राप्‍त करने के निर्देश दिए। आज आयोजित साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री आर.बी. सिण्‍डोस्‍कर एवं श्रीमति सोनम जैन सहित अनुविभागीय अधिकारी गुना, राघौगढ़, आरोन एवं चांचौड़ा एवं तहसीलदार/ नायब तहसीलदार गुना ग्रामीण/ गुना नगरीय/ बमोरी/ आरोन/ राघौगढ़/ कुंभराज/ चांचौडा़ उपस्थित रहे FB_IMG_1653209854468.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐