गुना में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री रेलवे एवं टेक्‍सटाइल भारत सरकार ने योजनाओं की समीक्षा की

in #guna2 years ago

FB_IMG_1652629729642.jpgगुना में केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री रेलवे एवं टेक्‍सटाइल विभाग भारत सरकार ने गुना में योजनाओं की समीक्षा की मंत्री श्रीमति दर्शना जरदोश ने सर्वप्रथम बैठक प्रारंभ में सरस्‍वती मां पर दीप प्रज्‍ज्‍‍वलित कर बैठक प्रारंभ की बैठक में मंत्री श्रीमति जरदोश को पुष्‍पगुच्‍छ से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, सांसद, विधायक एवं अध्‍यक्ष तथा पूर्व विधायक एवं नगरपालिका अध्‍यक्ष, कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी ने भी पुष्‍पगुच्‍छ से स्‍वागत किया FB_IMG_1652629701416.jpg
बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री के अतिरिक्‍त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद श्री कृष्‍णपाल सिंह यादव, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक एवं नपा अध्‍यक्ष श्री राजेन्‍द्र सलूजा, कलेक्‍टर श्री फ्रैंक नोबल ए., मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक रघुवंशी सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे FB_IMG_1652629697007.jpg
कलेक्‍टर श्री फ्रैंक नोबल ए. ने बैठक की शुरूआत गुना अकांक्षी जिले से प्रारंभ की, जिसके घटकों पर समुचित प्रकाश डाला। मंत्री महोदया को आकांक्षी जिले के चारों घटकों शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, कौशल विकास पर अभी तक हुए कार्यो को विस्‍तार से बताया गया विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को एनीमिया मुक्‍त किये जाने पर चर्चा की। कलेक्‍टर श्री फ्रैंक नोबल ए. ने कहा कि पूर्व में गर्भवती महिलाओं का डेटा ही प्राप्‍त होता था मगर अब उनके नाम भी आने से उनकी आईडी के माध्‍यम से सभी योजना का लाभ दे पा रहे है। 100 आंगनबाडी केन्‍द्रों को पाठशाला का नाम दिया जाकर उन्‍हें पाठशाला के अनुरूप विकसित किया जा रहा है FB_IMG_1652629674102.jpg
कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोब‍ल ए. द्वारा बताया गया कि जल निगम के गुना जिले में दो वृहद योजना है जिनमें गोपीसागर बांध एवं राजघाट बांध का कार्य प्रगति पर है। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग की 'हर घर नल से जल' योजनांतर्गत 2 लाख 12 हजार 394 घरों में नल से जल पहुचांने का लक्ष्‍य निर्धारित है। जिसमें 35.39 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जहाँ सोर्स लेब‍ल नहीं है असफल हो रहा है। वह कार्य जल निगम को दे रहे है। मंत्री महोदया ने सीएम हेल्‍पलाइन के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जिस पर कलेक्‍टर ने जिले को बी ग्रेड में होना बताया साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधान, आरसीएमएस में दर्ज राजस्‍व प्रकरण राजस्‍व वूल के पोर्टल के बारे में जानकारी दी। सांसद द्वारा आकांक्षी जिले के कार्ययोजना की प्रगति दिल्‍ली से आए दो आईटी फील्‍ड के अधिकारियों से जानकारी प्राप्‍त की।
मंत्री महोदया ने मुख्‍य चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से हेल्‍थ इम्‍यूनेशन के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होने पूछा कि एनीमिया ग्रस्‍त लोग ग्रामीण सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र तथा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर हीमोग्‍लोबिन चैक कराने नहीं जाते है इसका तात्‍पर्य यह है कि लोगों में जाग्रति नहीं है। सांसद बोले कि अभी हेल्‍थ सेंटरस पर काफी कार्य करने की आवश्‍यकता है वही मंत्री सिसौदिया ने कहा कि जगह-जगह स्‍वास्‍थ्‍य कैंप लगाकर लोगों में जन चेतना लायें।। उन्‍होनें कहा कि क्षेत्र में थैले‍सीमिया का प्रकोप ज्‍यादा है ग्रामीण क्षेत्र के लोग समझ नहीं पा रहे है क्‍योंकि उनको इस बीमारी की जानकारी नहीं है। मंत्री महोदया ने पूछा कि क्‍या बच्‍चों का कार्ड सिस्‍टम बनाया गया है इस पर महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 327 बच्‍चें ऐसे है जिन पर अभी कार्य करना है। इस पर मंत्री ने कहा कि 327 बच्‍चों का आंकड़ा ज्‍यादा नहीं है, इसे देखें। तत्‍पश्‍चात कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने गर्भवती महिलाओं के सामान्‍य नियमित जांच हेतु स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण टेबिल एवं पाटीशन लगाये जाने की बात कही। न्‍यूटेशन के रूप में बच्‍चों को चिक्‍की बनाये जाने का प्‍लान तैयार किया गया जो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दी जावेगी। इसके अतिरिक्‍त पीएम सम्‍माननिधि सीएम सम्‍मान निधि, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास सहित गौवंश, छात्रावास, स्‍कूल ड्राप आउट के बच्‍चों के संबंध में भी विस्‍तार से चर्चा हुई। जिस पर कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा सभी योजनाओं पर विस्‍तार से प्रकाश डालते हुए कार्यो की उपलब्धि के बारे में बताया। कौशल विकास के क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान के प्राचार्य से जानकारी प्राप्‍त की। उनके द्वारा जिले में 4 आईटीआई होने की जानकारी दी एवं 1 आर्इटीआई बमौरी में शीघ्र खुलने के बारे में बताया। मंत्री सिसौदिया द्वारा बताया गया कि मेरे क्षेत्र में एक ट्रेनिंग सेंटर स्‍वीकृ‍त कराया गया है। सीएम राइज स्‍कूल के संबंध में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने बताया कि‍ 6 स्‍कूल गुना जिले में स्‍वीकृ‍त हुए है। जिनका कार्य प्रगतिरत है। मंत्री महोदया द्वारा बताया गया कि आंगनबाडी केन्‍द्र में गरीब लोगों के छोटे-छोटे बच्‍चे पढते है। हमारे पास जो 327 बच्‍चे है उनका नियमित रूप से वजन होना चाहिए। निर्धारित वजन से कम रेड जोन से उन्‍हें बाहर निकालना है साथ ही गर्भवती महिलाओं की मृत्‍यु दर कम करना है। बैठक में श्री एल.के शर्मा ने बताया है कि मैं अभी तक नि:शुल्‍क गर्भवती महिलाओं की 18000 सोनोग्राफी कर चुका हूं मेरा लक्ष्‍य रहेगा 1 लाख माताओं की मृत्‍यु दर को कम करके 70000 तक लाऊं। श्री शर्मा ने गर्भवती महिलाओं के उपचार व सावधानियों पर प्रकाश डाला। साथ ही भरोसा योजना को भी विस्‍तार से समझाया उन्‍होने कहा कि मैं प्रतिदिन जांच करता हूं 1 माह में 50-150 नि:शुल्‍क गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच करता हूं। इस पर मंत्री महोदया द्वारा संतोष व्‍यक्‍त्‍ करते हुए डाँ शर्मा को पुष्‍पार्पण का सम्‍मानित किया।
सांसद ने जिले में चिकित्‍सा महाविद्यालय खेल संस्‍थान एवं विश्‍वविद्यालय खोलने हेतु निवेदन किया। मंत्री महोदया से कहा कि आप हमारे जिले में उपरोक्‍त कार्य स्‍वीकृत कराने में मदद करें। मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि मध्‍यप्रदेश एक ऐसा राज्‍य है जहां 51 प्रतिशत जनसंख्‍या आदिवासी की है जिन्‍हें मुख्‍य धारा में लाना है। अधिकारी जबावदारी से अच्‍छे से कार्य करें जो जनप्रतिनिधि चुनकर आता है उनको साक्ष्‍य बनाकर रखे। पुराने जनप्रतिनिधि गोपीलाल जाटव सांसद विधायक मंत्रीजी की कार्यक्रमों में साझेदारी रखें।
प्रधानमंत्री भारत को विश्‍व गुरू बनाने की ओर ब‍ढ रहे है। नए विचारों और नई पीढी की लोग आएं। कार्य के मॉनी‍टरिंग की आवश्‍यकता है अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों से सहभागिता कर योजनाओं को जाने। अंत में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी ने मंत्री महोदया एवं समस्‍त जनप्रतिनिधियों का धन्‍यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्‍यक्‍त किया।
अधिकारियों की बैठक के उपरांत पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के उपरांत जिले में कार्य कर रहे एनजीओ की बैठक ली। उन्‍होंने सभी एनजीओ से परिचय प्राप्‍त किया, तदुपरांत गुना जिले के स्‍वंय सहायता समूह की महिलाओं से बारी-बारी से चर्चा की और उनके द्वारा बताया गया। कि वे जिले में महिलाओं में हीमोग्‍लोबिन की कमी को दूर करने हेतु कम से कम 1500 महिलाओं के चेकअप का लक्ष्‍य रखें। साथ ही अनेक बच्‍चों को एनीमिया से बाहर लाने हेतु उन्‍हें हेल्‍थी खुराक देना अनिवार्य है। बस 2017 से 2022 तक के एनीमिया डेटा में 44 प्रतिशत लोग एनीमिया निकल रहे है। हेल्‍थ सेंटर पर सरकार मुक्‍त दवायें दे रही है जिले में 176 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र एवं 15 सामूदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कार्यरत है। अंत में जिले से आमंत्रित एनजीओ तुलसीदास दुबे, विकास दीक्षित एवं सोनाली शिक्षा समिति के साथ मनसंस्‍था के संचालक ने अपने-अपने विचार रखे। मंत्री महोदया द्वारा सभी को समाज में सहभागिता निभाने की बात कही। सभी लोगों को मिलजुलकर गुना में व्‍याप्‍त एनीमिया को दूर करना है। इसके साथ ही बैठक के अंत में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक रघुवंशी द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त किया गया FB_IMG_1652629669117.jpg