गुना में मुठभेड़ करने वाले आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाही

in #guna2 years ago

FB_IMG_1652542365532.jpg
गुना में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. और पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्‍त कार्यवाही के दौरान कहा कि अपराधी कोई भी हो बक्‍शा नहीं जायेगा। गुना जिले के आरौन क्षेत्र में हुई हदय विदारक घटना से समूचा शहर शोक संतृप्‍त है। आरौन क्षेत्र में हुई घटना का विवरण निम्‍नानुसार है FB_IMG_1652542385286.jpg
जिले के आरोन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शहरोक एवं सपा बरखेडा के मध्य जंगल में वन्यजीवों के शिकार में लिप्‍त आरोपियों के मध्‍य घटना स्‍थल पर एक मोर एवं दो हिरण चार हिरण के सिर पाये गये जिससे ज्ञात होता है कि ग्राम शहरोक एवं सपा बरखेडा के मध्‍य जंगल में वन्‍य जीवों का शिकार हुआ है। पुलिस प्रशासन के अनुसार उन्‍हें 13 व 14 मई के रात्रि में सूचना प्राप्‍त हुई थी कि कुछ शिकारी शिकार करने निकले है। सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन ने टीम भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए जिसमें पुलिस दल एवं शिकारी आमने-सामने आ गये और आरोपियों ने धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। उपनिरिक्षक श्री रामकुमार जाटव प्रधान आरक्षक श्री नीरज भार्गव एवं आरक्षक श्री संतराम मीणा शिकारियों की गोलियों से शहीद हो गये। जबकि प्रायवेट वाहन चालक संतोष गिरि निवासी आरोन घायल होकर जिला चिकित्सालय में उपचाररत है )मृतकों को जिला चिकित्‍सालय लाया गया एवं जिला चिकित्‍सालय से उन्‍हें सम्‍मानपूर्वक उपनिरिक्षक श्री रामकुमार जाटव को उनके गृह जिले अशोकनगर भेजा गया जहां पर मुख्‍यमंत्री की घोषणा के अनुरूप गार्ड आफ ओनर से सम्‍मानित करते हुए उनकी अंतिष्टि की गई। प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव जो गुना जिले के निवासी है को शासन की मंशा के अनुरूप बूढे बालाजी स्थित मुक्तिधाम पर विधायक, अध्‍यक्ष, कलेक्‍टर, अपर कलेक्‍टर एवं अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस प्रशासन एवं गणमानय नागरिकों की उपस्थिति में ससम्‍मान अंतिम विदाई दी। अन्‍य एक पुलिस आरक्षक श्री संतराम मीणा को भी जिनकी घटना के दौरान मृत हो गए थे उन्‍हे भी ससम्‍मान उनके गृह निवास भेजा गया घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा को मिलने पर उनके द्वारा रात्रि में ही पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों की पतारसी एवं तलाश में लगाई गई एवं स्वयं भी तत्काल रात्रि में ही मौके पर पहुंच गये। पुलिस की सभी टीमों की स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा मॉनीटरिंग की गई। ग्रामीणों से पूछताछ कर आरोपियों की पतारसी के प्रयास किये गये। जिसमें आरोपियों के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विधौरिया के होना संभावित लगे। पुलिस फोर्स ग्राम विधौरिया के लिये रवाना किया गया। पुलिस फोर्स द्वारा विधौरिया गांव की घेराबंदी कर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, इस दौरान संदिग्ध नौशाद नाम के व्यक्ति के घर की तलाशी लेने पर घर के अंदर नौशाद की लाश मिली ग्राम विधौरिया से और भी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनसे अन्य शेष सभी आरोपियों के भी नाम ज्ञात हो चुके हैं। आरोपियों के नाम ज्ञात होते ही गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने राजस्व विभाग की टीम लगाई गई और आरोपियों के अवैध निर्माण की जानकारी पता कर आरोपियों के अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया गया है। शेष आरोपियों की सघनता से जांच की जा रही है। जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर एक कठोर कार्यवाहियां की जायेंगी, जो भविष्य के लिये नजीर होंगी। घटना में शहीद हुये उप निरीक्षक श्री राजकुमार जाटव के शव को उनके पैतृक गांव अशोकनगर एवं आरक्षक श्री संतराम मीना के शव को उनके पैतृक गांव विजयपुर जिला श्योपुर अंतिम संस्कार हेतु ले जाया गया तथा शहीद प्रधान आरक्षक श्री नीरज भार्गव को शहर के हनुमंता मंतिधाम में सम्मानपूर्वक सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई FB_IMG_1652541969137.jpg