गायत्री परिवार गुना ने किया नामकरण संस्कार एव दीप यज्ञ

in #guna2 years ago

IMG-20220522-WA0187.jpg गुना में अखिल विश्व गायत्री परिवार उपजोंन गुना द्वारा आज हरि सिंह का बगीचा कैंट गुना में भारतीय संस्कृति और वेद शास्त्रों के अनुसार गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एव आल इंडिया सेन समाज नई दिल्ली ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सुनील सेन शिल्पी सेन के घर पर उनके बच्चे का नामकरण संस्कर किया गया है जिसमे भारतीय संस्कृति से गायत्री परिवार के उपजोंन प्रभारी श्री स्वामी के,एन गिरि जी व श्रीमती पूर्णिमा गिरि द्वारा मंत्रों उच्चरण करते हुए सभी परिवार के परिजनों के सामने बच्चे के नाम सुशील सेन की घोषणा की गई साथ ही पृथ्वी देव को समर्पित करते हुए सूर्य देव के दर्शन कराए गए और समाज निष्ट ओर देश के प्रति समर्पित होने की प्ररेणा दी गई जिस तरह से पिता समाज और गायत्री परिवार के कार्यो आगें अग्रसर कर रहे आने बाले समय मे उनका बच्चा भी समाज हित मे कार्य करें ऐसी सभी ने कामना की गई ओर दीप यज्ञ किया गया IMG-20220522-WA0188.jpg इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री सुरेन्द्र प्रजापति,घनस्याम सेन,प्रमोद जरिया,रवि कुशवाह,मनीष सेन,कृष्णा आर्य,प्रशांत सेन,आदर्श वर्मा ,राजेश बैरागी महिला मंडल से पूर्णिमा गिरि,मंजुलता वर्मा,मनोरमा सेन,दीपा जरिया,निशा सेन,करुणा सेन,दीप्ति सेन समस्त परिवार के परिजन कार्यक्रम में समलित हुए।गायत्री परिवार के सुनील सेन ने वतया है कि गायत्री परिवार के जनक परम् पूज्य श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा वताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने कहा है कि हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, धरती पर स्वर्ग का अवतरण तभी सम्भव होगा जब हम गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुँचापायेगे सुनील सेन ने सभी से अपील की है कि अपने बच्चों के नामकरण,जन्मदिवस एव सभी संस्कार गायत्री परिवार गुना द्वारा निः शुल्क अवश्य कराये सभी परिजन संस्कार घर और गयात्री शक्ति पीठ पर करा सकते हैं संस्कार करने से पहले एक दिन पूर्व सूचित करें। इस कार्यक्रम में पधारे सभी ने सकल्प लिया कि हम सब गायत्री परिवार द्वारा ही सभी संस्कार सम्पन्न करायेगे IMG-20220522-WA0190.jpg