द्वारका रेडिसन ब्लू होटल में शिक्षक दिवस पर "कुक फॉर गुरुज" प्रतियोगिता सीजन 2

in #gulshansaifi10 days ago

नई दिल्ली, न्यूज फोल्डर, संवाददाता मारीदास

द्वारका रेडिसन ब्लू होटल और द्वारका वॉक मॉल द्वारा शिक्षक दिवस के सम्मान में संयोजित तरीके से आयोजित एक विशेष पाक कला प्रतियोगिता, बहु प्रतीक्षित "कुक फॉर गुरुज" प्रतियोगिता सीजन 2 की मेज़बानी को शिक्षकों के नाम किया गया समर्पित। इस कार्यक्रम में द्वारका के प्रतिष्ठित स्कूलों में बाल भारती पब्लिक स्कूल, वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, सैम इंटरनेशनल, जी.डी.गोयनका और माउंट कार्मेल स्कूलों के पांच से छह छात्रों की टीम ने अपने शिक्षकों के लिए शानदार पुरस्कार जीतने के लक्ष्य हेतु रोमांचक पाक कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पाक कला के शानदार कौशल को प्रदर्शित करके प्रतियोगिता को अत्यधिक आकर्षकमयी बनाया। इस कार्यक्रम का निर्णय एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया गया। जिसमें रेडिसन ब्लू होटल द्वारका के महाप्रबंधक राकेश सेठी के अलावा संचालन निदेशक अरूप आचार्य और कार्यकारी पंकज झा ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी होनहार प्रतिभागी छात्रों की रचनात्मक व सहज पाक कला की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडल को कुछ देर के लिए विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित करना एक कठिन सा काम बन गया था। अंत में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल और वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने बेहतरीन व्यंजनों से निर्णायक मंडल को आनंदित करते हुए शीर्ष स्थान किया हासिल। सम्मानित हुए छात्रों ने बड़े गुरु समर्पण भाव से अपने शिक्षकों के लिए शीर्ष स्थान पाने हेतु बड़े ही उत्साह व जुनून से काम किया। जिससे "कुक फॉर गुरुज" प्रतियोगिता सीजन 2 अनूठे कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी ओर पाक कला रचनात्मकता के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आभार और प्रशंसा व्यक्त करने का यादगार सुनहरा मौका मिला, जिससे यह आदर्श शिक्षक दिवस समारोह बन गया। जो अत्यंत काबिले तारीफ व सराहनीय योग्य रहा। द्वारका के प्रतिष्ठित स्कूलों से आए शिक्षकों ने मीडिया समक्ष अत्यंत खुशी का इजहार करते हुए रेडिसन ब्लू होटल द्वारा करवाई गई इस अनूठी प्रतियोगिता का दिल से किया आभार व्यक्त। वहीं दूसरी और द्वारका रेडिसन ब्लू होटल के महाप्रबंधक राकेश सेठी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों की गुणवता व शिक्षकों के प्रति आदर सम्मान को बखूबी सराहते हुए कहा, शिक्षक और शिष्य के बीच यह समन्वय हमेशा बरकरार रहना चाहिए। शिक्षक एक ऐसा पेड़ है जो निस्वार्थ शिक्षण माध्यम से कई बीजों का निर्माण करके एक सार्थक मंजिल के उत्थान में अपना अहम रोल अदा करता है। आखिर में द्वारका रेडिसन ब्लू होटल में कार्यरत कर्मठवान व हर सामाजिक कार्यशैली को अग्रसर तौर पर जिम्मेदारी से निभाने वाली श्वेता बृजेश ने मीडिया समक्ष शिक्षकों के अलावा प्रतिभागी शिष्यों व कार्यक्रम में उपस्थित जनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा "कुक फार गुरुज" सीजन 2 प्रतियोगिता प्रतिवर्ष क्रमबद्ध साकारात्मक संयोजन आगामी दौर तक जारी रहेगा।

WhatsApp Image 2024-09-06 at 1.12.53 PM.jpeg