मोरबी हादसे के पीड़ितों की आपबीती: 'भाई बचा पर बहन का हाथ छूटा'

in #gujarat2 years ago

गुजरात के मोरबी नदी पर हर दिन जैसी सुहानी सुबह होती थी, सोमवार को वैसा कुछ नहीं हुआ. सोमवार की सुबह यहाँ लोगों के चेहरे अजीब सी मायूसी से भरे हैं. दूसरी तरफ़, एनडीआरएफ़-एसडीआरएफ़ की टीमें नदी में डूबे शवों को निकालने में जुटी हुई हैं.

रविवार को मोरबी में माच्छू नदी पर बने पुल के गिरने से अब तक 141 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात के गृह मंत्री मंत्री हर्ष सिंह सांघवी ने इसकी जानकारी दी है.

माच्छू नदी पर बना एक सदी पुराना ये सस्पेंशन ब्रिज रविवार को टूटा था. माना जा रहा है कि अभी भी नदी में कई शव हो सकते हैं._127432641_bbc1.png.webp

बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागड़ेकर छारा और तेजस वैद्य ने मौके का हाल जानने के लिए पीड़ितों, उनके परिवार और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों से भी बात की.