गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत

in #gujarat2 years ago

images (37).jpeg

गुजरात के बाटोद ज़िले में ज़हरीली शराब पीने के बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया है कि बाटोद ज़िले के रोजिद गांव में ज़हरीली शराब पीने के बाद सात लोगों की मौत हुई है और दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया है कि पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ़्तार किया है जो कथित रूप से नकली एवं देशी शराब बेचने के धंधे में लिप्त थे.

भाटिया ने बताया है कि “अब तक सात लोग मर चुके हैं और दस लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं.”

अस्पताल में भर्ती एक शख़्स की पत्नी में बताया है कि उनके पति ने रविवार रात शराब पी थी और उसके घंटों बाद उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हुई.

हिम्मत भाई, जिनकी हालत में सुधार आ रहा है, ने दावा किया है कि रविवार रात एक शराब विक्रेता से ज़हरीली शराब ख़रीदने के बाद कम से 15 लोग बीमार पड़े हैं.