गुजरात में जहरीली शराब का तांडव, 36 की मौत, आम आदमी पार्टी ने उठाये सवाल?

in #gujarat2 years ago

Edited By: आलोक श्रीवास्तव
Jul 27, 2022 | 2:30 AM IST

गुजरात, वरथियम संवाददाता | गुजरात के भावनगर और अहमदाबाद में जहरीली शराब के कारण अब तक 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग की तबीयत खराब होने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती हैंं। पुलिस ने कहा साजिश के तहत लोगों को पीने के लिए केमिकल बेचा गया। फोरेंसिक जांच में मिथाइल अल्कोहल के कारण मौत की बात कही गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। भावनगर जिले के रोजिद गांव में सोमवार सुबह अचानक कई लोगों को उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत हुई।
images (68).jpeg

अहमदाबाद के धंधूका में भी लोगों की हालत बिगड़ने लगी। इन सबने रविवार रात देसी शराब पी थी। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि मुख्य आरोपित जयेश उर्फ राजू, संजय तथा बंटी ने चोरी का 600 लीटर केमिकल इन गांवों में 40 हजार रुपये में बेचा था। शराब के नाम पर पीडि़तों को पानी के साथ केमिकल दिया गया। जांच में जहरीली शराब में 98 से 99 प्रतिशत तक मिथाइल अल्कोहल पाया गया। यह रसायन उद्योगों में उपयोग किया जाता है। पुलिस ने साजिश के तहत लोगों को पीने के लिए केमिकल बेचने का मामला दर्ज कर जयेश समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जहरीली शराब से मौत पर AAP ने BJP को घेरा, पूछा- गुजरात ड्राई स्टेट तो शराब कहां से आई?
images (67).jpeg
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आंकड़ा जारी करते हुए दावा किया कि बीजेपी शासित राज्यों में दिल्ली के मुकाबले कम आबादी पर ज्यादा ठेके हैं।
गुजरात में सोमवार रात को जहरीली शराब से लोगों की मौत के मामले पर आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार और भाजपा को घेरा। AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करते हुए कहा कि गुजरात से बहुत ही डराने वाली ख़बर सामने आ रही हैं। जहरीली शराब पीकर 28 लोगों की जान जा चुकी है, दर्जनों लोग हॉस्पिटल में हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में तो शराब बैन है फिर वहां बेच कौन रहा है? ये कोई पहला मामला नहीं है, लगभग हर महीने लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत होती है। ड्राई स्टेट में ये सब हो रहा है? मैंने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि 2016 में 24 लोग मारे गए। जिस जगह पर 27 साल से शराबबंदी है वहां पर लोग शराब पीने के आदी कैसे हो सकते हैं?

आम आदमी पार्टी ने पूछे गंभीर सवाल?

आप नेता सौरभ ने दावा किया कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी 100 लोग मर गए थे। उन्होंने कहा कि लाखों लीटर शराब पूरे प्रदेश में और अकेले सूरत में 50 हज़ार लीटर शराब रोजाना पी जाती है। उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक करीब 845 लोग जहरीली शराब से मर चुके हैं।
images (69).jpeg

ड्राई स्टेट में कैसे बिक रही शराब?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री 15 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं और शराब बैन है। वहां इतना बड़ा शराब का काम हो रहा है। यह बिना सरकार के मिलीभगत के कैसे हो सकता है? जिस गांव में लोगों की मौत हुई है, वहां के सरपंच ने पहले ही लिखा था कि गांव में शराब बेची जाती रही है, इसको लेकर कारवाई हो और अब वहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई। गुजरात में मोटे तौर पर कुछ सालों में 845 लोगों की जान चली गई है। करीब 15 हजार करोड़ का नुकसान सरकार को हो रहा है। ड्राई स्टेट है फिर भी शराब बिक रही है वो पैसा किसकी जेब में जा रहा है।
10-die-after-consuming-poisonous-liquor-in-gujarat-main.webp

नई शराब पॉलिसी पर झूठ फैला रही बीजेपी!
उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में नई शराब पॉलिसी का विरोध कर रही है। शराब पॉलिसी को लेकर झूठ फैला रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था 849 से ज्यादा दुकान नहीं जा सकती क्योंकि पहले इतनी ही दुकानें थीं। आज की तारीख में दिल्ली में 540 शराब की दुकान है। बीजेपी चाहती है कि सभी वेंडरों को भगा दिया जाए और सरकार को नुकसान हो। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP शासित राज्यों में आबादी के हिसाब से कितनी शराब की दुकान है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में सभी 849 दुकानें खुल जाएं तो प्रति 22707 लोगों पर एक शराब की दुकान है, जबकि बैंगलोर में 12179 लोगों पर एक दुकान है, गुरुग्राम में 4166 लोगों पर एक शराब की दुकान है।

Sort:  

Please follow me and like my post 🙏🙏🙏🙏