आईआईटी गुवाहाटी में माडर्न 'कैंसर रिसर्च सैंटर' स्थापित किया जाएगा

in #guhawati2 years ago

आईआईटी गुवाहाटी में माडर्न कैंसर रिसर्च सैंटर (Modern Cancer Research Center) स्थापित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार कैंसर सहित अन्य गैर-संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिये सरकार गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करेगी. जहां कैंसर सहित अन्य गैर-संक्रामक बीमारियों की जांच के लिए रिसर्च सैंटर और किफायती किट विकसित करने का लक्ष्य है. शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईटी ने इस संबंध में कारकिनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं.
आईआईटी-गुवाहाटी (IIT Guwahati) के 29वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. समझौते के अनुसार, संस्थान के परिसर में ‘सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डायग्नोस्टिक इन कैंसर' (सी-कार्ड) स्थापित किया जाएगा. इसमें उपकरणों का इंतजाम करने और इसके संचालन की जिम्मेदारी केएचपीएल की होगी.सहमति पत्र पर हस्ताक्षर आईआईटी-गुवाहाटी के निदेशक प्रोफसर टी. जी. सीताराम और कारकिनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आर. वेंकटरमण ने हस्ताक्षर किये.v42bbmao_iit-guwahati_625x300_31_March_20.jpg