सात दिवसीय जांभाणी हरि कथा संपन्न

in #gudamalani2 years ago

Screenshot_2022_0523_171043.png

सात दिवसीय जांभाणी हरि कथा संपन्न

गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के नवनिर्मित जम्भेश्वर मंदिर ऊंदरी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं सात दिवसीय जाम्भाणी हरिकथा का समापन समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। जम्भेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य भामाशाह देवाराम पूनिया ने कलश के लिए चौलह लाख,धजा चार लाख ईंकीयावन हजार गंगाराम खिलेरी,तस्वीर 3 लाख जितू पूनिया,घंटा 2 लाख ईंकीयावन हजार शैराराम पूनिया,ज्योति की बोलीं 2 लाख साठ हजार रामकिशन खिलेरी रुपये की बोलीं लगाकर सहयोग दिया।स्वामी भागीरथदास शास्त्री,आचार्य रामचार्य महाराज के मंत्रोचार से सुबह हवन,पाहल,यज्ञ किया,विश्नोई समाज ने पुरुषों एवं महिलाओं ने जोड़े सहित पाहल लेकर आहूतिया दीं।प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि विश्नोई महासभा संरक्षण चौधरी कुलदीप सिंह,विश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया,गुड़ामालानी पूर्व विधायक लाधूराम विश्नोई,भाजपा प्रदेश मंत्री केके विश्नोई,सांचौर पुर्व विधायक हीरालाल विश्नोई,मालानी विश्नोई समाज अध्यक्ष मानाराम पूनिया, आडेल प्रधान प्रतिनिधि नगाराम बेनीवाल के आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को चौधरी कुलदीप विश्नोई ने कहा कि समाज में फैलने वाली कुरीतियों को हमको सबको मिलकर लगाम कसने में भूमिका निभानी चाहिए ताकि गुरु जम्भेश्वर भगवान के 29 नियमों की पालना हो सकती है।बिश्नोई समाज प्रधान देवेन्द्र बुड़िया ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों पर फ़िज़ूल खर्चा को रोककर शिक्षा जैसे धार्मिक स्थलों पर लगानी चाहिए जिससे अपने बच्चों का भविष्य साकार होगा।वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है जिसको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कोशिश करें तथा बच्चों को नशें व सोशल मीडिया से दूर रखें। इस दौरान अंन्तराम भंवार,पुर्व उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह,ठेकेदार भजनलाल विश्नोई, जयकिशन भादू, ठेकेदार भागीरथराम कड़वासरा,सरपंच दिनेश विश्नोई,भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मांजू,पूरुषोतम जैन,अमलूराम साहू,प्रकाश पूनिया, किशनलाल मांजू दिल्ली,पताराम चौधरी,गंगाराम खिलेरी,ओमप्रकाश मांजू,मिश्राराम पूरोहित,जीतू पूनिया, ओमप्रकाश कड़वासरा,हनुमान पूनिया,मोबताराम पूनिया,वरिष्ठ अध्यापक हिरकन सारण,पीईईओ चोलाराम माचरा,जेकनराम भोपा,गौ भक्त राजेश शर्मा,सुरेश खिलेरी, मूलाराम ढाका सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।