विश्व तंबाकू निषेध दिवस को मनाया गया।

in #gudamalani2 years ago

गुडा़मालानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपराली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मंगलवार को मनाया गया। सरपंच गंगाराम माचरा ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इसको लेकर जिले के सभी विभागों संस्थानों में तंबाकू का सेवन छोडने की शपथ दिलाई गई है ।
IMG-20220531-WA0121.jpg

उन्होंने बताया कि तंबाकू का उपयोग किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही राज्य सभी जिलों में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों, विभागों में भी तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह आयोजित किए गए। दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत के मुंह में चले जाते हैं। लिखमाराम ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस दौरान सरपंच गंगाराम माचरा,कनिष्ठ लिपिक विष्णु प्रकाश वैष्णव, पंचायत सहायक रामाराम नैण,e-mitra लिखमाराम कड़वासरा,जसराज शर्मा ,खुमाराम जाणी ,मंगलाराम बिश्नोई ,भागीरथ बोला, मोडाराम खोथ ,दानाराम थोरी ,काछबाराम भाम्भु ,संजय शर्मा ,भेराराम काकड़, आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Sort:  

very nice work

Tnks