अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया एवं फिट रहने की दी जानकारी

in #gudamalani2 years ago

आजादी के अमृत महोत्सव मैं उपखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में योग से होने वाले फायदों के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए आठवां ब्लॉक स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि योग मानव की शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है यह अमूल्य प्राचीन प्रथा है मन को शांत रखने और शरीर को दुरुस्त रखने में योग ही मदद करता है पीईईओ शंभू दान बारहठ ने कहा कि निश्चित योग पूरी दुनिया में स्वास्थ्य को चुनौती देने वाली बीमारियों कम करने में मदद करता है यह एक अभ्यास है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ना है योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास की बीच एक कड़ी प्रदान करता है इसीलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी पुलिस उपाधीक्षक शुभकरण खींची प्रधान बिजलाराम चौहान सीबीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई पीईईओ शंभूदान बारहठ डॉ.करनाराम वेद पूर्व सरपंच दिनेश पी शर्मा ग्राम विकास अधिकारी रघुवीर योग शिक्षक मोहनलाल गोयल दुर्गा दास वैष्णव उदयराज गोदारा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण मौजूद रहे।