राज्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कंपनी ने दिखाए ठेका

in #gudamalani2 years ago

उपखंड क्षेत्र के गोलिया गर्वा में केयर्न वेदांता कंपनी द्वारा राज्य पेड़ (वृक्ष) खेजड़ी व रोहिड़े के पेड़ों को नियमों को ताक पर रखकर अंधाधुंध कटाई कर रही हैं पर्यावारण प्रेमियों को भनक लगने पर मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया गया सूचना पर गुडामालानी एसडीएम व आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची कंपनी के कर्मचारियों को सूचना दी गई नही आने पर प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन व एक हिटाची व तीन टैक्टर सहित अन्य मशीनों को लैंड रेवेन्यू एक्ट के तहत जब्त कर लिया हैं गुड़ामालानी इलाके के खडाली गांव में वेलपैड बनाने के लिए केयर्न वेदांता कंपनी द्वारा पर्यावरण नियमों को ताक पर रखकर अंधाधुंध खेजड़ी व रोहिडे़ के पेड़ों की जेसीबी हिटाची से कटाई की जा रही थी पर्यावरण प्रेमियों को इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर विरोध किया और काम को रुकवाया दिया पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी इस पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम प्रमोद कुमार व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों को बुलाया लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए मौके पर आने से इंकार कर दिया कंपनी वेलपैड बनाने के लिए 15 खेजड़ी के पेड़ व दो रोहिडे़ के पेड़ों को काटा गए हैं पेड़ों को भी प्रशासन से जब्त कर लिए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी काफी समय से बिना परमिशन के जगह जगह पेड़ों को काट रही है इसको लेकर समय-समय पर प्रशासन को शिकायत भी की थी लेकिन कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई नहीं होती है