बढ़ने लगे जिला अस्पताल में डायरिया और पेट दर्द के रोगी

in #grmi2 years ago

लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या डायरिया और पेट दर्द के बड़े रोगी
16_05_2022-16knj_13_16052022_306_22717688_185048.jpg

कन्नौज : लगातार बढ़ रहे तापमान से लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा असर। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज डायरिया के पहुंच रहे हैं। इसके अलावा उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल में 12 बजे तक ओपीडी रही। 12 बजे करीब 240 मरीजों का पंजीकरण किया गया। पैथोलाजी में 90 का ब्लड सैंपल लिया गया। अल्ट्रासाउंड, ओपीडी समेत कई वार्डों में भीड़ लगी रही।
अस्पताल में डायरिया, डिहाइड्रेशन, बुखार व पेट दर्द के मरीजों में इजाफा हुआ है। साथ ही त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रतिदिन डायरिया के 30 से 40 मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे है। इसमें सबसे अधिक बुजुर्ग व बच्चे हैं। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश यादव ने बताया कि गर्मी में बच्चों को अधिक पानी पिलाएं। धूप न निकलने दें। ताजा खाना खिलाएं। खुले में रखे फलों का सेवन न कराएं। डा. वीके शुक्ला ने बताया कि नारियल पानी, शिकंजी व नीबू पानी का सेवन करना लाभदायक साबित हो सकता है। उल्टी या दस्त होने पर ओआरएस का घोल नियमित रुप से लेते रहें।सोते समय मच्छरदानी का प्रयोगअवश्य करें क्योंकि मच्छरों का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। गर्मी के मौसम में खानपान पर सतर्कता बरतने की जरूरत है। दूषित खानपान से बीमारियां बढ़ रही हैं। बीमार होने पर मरीज चिकित्सक से परामर्श लें। बिना चिकित्सक परामर्श के दवा न लें।