रुश्दी किताबों ही नहीं महिलाओं के साथ रिश्तों को भी लेकर भी रहे हैं खूब चर्चित

in #govonda2 years ago

Screenshot_2022-08-14-08-10-45-68_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgसलमान रुश्दी पर अमेरिका में एक सेमिनार के दौरान हमला किया गया. उनकी हालत नाजुक है. भारतीय मूल के ब्रितानी लेखक रुश्दी अगर अपनी किताबों के चर्चित रहे हैं तो अपने जीवन में आने वाली महिलाओं और शादियों को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी उम्र 75 साल से ज़्यादा है. वह कई सालों से न्यूयार्क में रह रहे हैं.मशहूर लेखक सलमान रुश्दी से जब सवाल पूछा गया कि उनकी ज़िंदगी में खूबसूरत और जवान महिलाओं की मौजूदगी कैसे बनी रहती है, तो रुश्दी का जवाब था, 'उन्हें मेरे लुक्स पसंद आते हैं. मैं उन्हें काफी रकम देता हूं. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो दौलत लुटाइए'. यूके की मेट्रो नामक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रुश्दी ने शायद ये बात मज़ाक में कही हो, लेकिन उनकी ज़िंदगी इस बात के कई अर्थ देती है. बुकर पुरस्कार और नाइटहुड जैसी उपाधियां हासिल कर चुके रुश्दी निजी जीवन में औरतों के साथ रिश्तों को लेकर कम चर्चित नहीं रहे. 75 साल के हो गए ​रुश्दी की किताबें भारत में भी खूब बिकी हैं और चर्चा में रह चुकी हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी में कितनी महिलाएं रहीं? उनके संबंध रुश्दी से किस तरह के रहे? तस्वीरों के साथ जानें.पद्मा लक्ष्मी : सलमान रुश्दी के जीवन में सबसे चर्चित प्रेम कहानी पद्मा लक्ष्मी के साथ रही और दोनों का वैवाहिक जीवन भी सुर्खियों में बना रहा. भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री, मॉडल और टीवी रिएलिटी शो टॉप शेफ की एंकर रहीं लक्ष्मी के साथ रुश्दी की शादी सिर्फ तीन साल ही चली. 2007 में लक्ष्मी से तलाक के बाद रुश्दी ने कहा कि शादी के कॉंसेप्ट से उनका भरोसा उठ गया है. वहीं, लक्ष्मी ने खुलकर इस रिश्ते के बारे में राय रखी और कारण भी साझा किए.पद्मा लक्ष्मी : सलमान रुश्दी के जीवन में सबसे चर्चित प्रेम कहानी पद्मा लक्ष्मी के साथ रही और दोनों का वैवाहिक जीवन भी सुर्खियों में बना रहा. भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री, मॉडल और टीवी रिएलिटी शो टॉप शेफ की एंकर रहीं लक्ष्मी के साथ रुश्दी की शादी सिर्फ तीन साल ही चली. 2007 में लक्ष्मी से तलाक के बाद रुश्दी ने कहा कि शादी के कॉंसेप्ट से उनका भरोसा उठ गया है. वहीं, लक्ष्मी ने खुलकर इस रिश्ते के बारे में राय रखी और कारण भी साझा किए.लक्ष्मी ने शादी के बाद मीडिया से कहा था कि रुश्दी का बर्ताव शादी से पहले तीन साल की डेटिंग के दौरान जितना अच्छा था, शादी के बाद उतना ही खराब. लक्ष्मी के मुताबिक जो आदमी शादी से पहले बात बात पर फ्लर्ट किया करता था, वह शादी के बाद लक्ष्मी के गंभीर बीमार पड़ने पर दूरी बनाए रखता था. लक्ष्मी ने कहा था कि रुश्दी उनकी सफलता से जलते थे. एक बार रुश्दी ने लक्ष्मी के साथ रिश्ते को 'खराब इनवेस्टमेंट' तक कहा था.साथ ही, टेलीग्राफ के एक लेख के मुताबिक रुश्दी अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ वैवाहिक जीवन में बेहद स्वकेंद्रित थे और यही अपेक्षा रखते थे कि लक्ष्मी उनका हर वक्त खयाल रखें, चाहे खुशी के पल हों या निराशा के. लक्ष्मी के हवाले से इस लेख में लिखा गया कि रुश्दी अपनी उपलब्धियों को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे और हर साल इस बात पर निराश व नाराज़ होते थे कि उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला. उनकी निराशा व नाराज़गी लक्ष्मी को झेलनी होती थी.