उस क्रांतिकारी की कहानी, जिसने 18 साल की उम्र में ऐसा काम कर दिया कि अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया

in #govonda2 years ago

Screenshot_2022-08-11-09-56-15-74_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgभारत के स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट काफी लंबी हैं, लेकिन इस लिस्ट में खुदीराम बोस का नाम खास है. दरअसल, खुदीराम बोस सबसे कम उम्र के फ्रीडम फाइटर माने जाते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी.भारत कुछ ही दिन बाद देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. भारत जिस आजादी दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, वो देश के महान क्रांतिकारियों के प्राणों की आहूति की वजह से संभव हुई है. भारत की आजादी के लिए त्याग करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन इस लिस्ट में खुदीराम बोस का नाम खास है. खास बात ये है कि जब खुदीराम बोस को फांसी की सजा दी गई थी, उस वक्त खुदीराम सिर्फ 18 साल के थे. इतनी कम उम्र में भी उन्होंने देश के लिए मरना ठीक समझा और बिना किसी डर के हाथ में गीता लेकर फांसी पर चढ़ गए