राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में फैशन डिजाइनिंग की पहली काउंसलिंग में सीटें फुल

in #governmentlast month

1000314827.jpg

झांसी। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में संचालित फैशन डिजाइनिंग कोर्स में लड़कियों का रुझान सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। संस्थान में जहां अभी तक अन्य कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है तो वहीं, फैशन डिजाइनिंग कोर्स में सीटें फुल हो चुकी है। आपको बता दें कि झांसी का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल है कि जहां लड़कियों के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स संचालित होता है। झांसी के अलावा लखनऊ, वाराणसी, शामली के भी पॉलिटेक्निक में यह कोर्स संचालित हैं लेकिन, पूर्वांचल और बिहार की लड़कियों में झांसी पॉलिटेक्निक का जबरदस्त क्रेज है। इसका कारण झांसी पॉलिटेक्निक से शत प्रतिशत प्लेसमेंट है। अन्य कोर्स के लिए चार काउंसिलिंग की तैयारी है। वहीं फैशन डिजाइनिंग में आवंटित 60 सीटों पर पहली ही काउंसिलिंग में प्रवेश पूरे हो चुके हैं। वहीं, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एलएस यादव में बताया कि संस्थान में संचालित फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूर्वांचल और बिहार की लड़कियों के बीच लोकप्रिय कोर्स है। सत्र 2024-25 के लिए आयोजित पहली काउंसिलिंग में ही सभी सीटें भर गई हैं। इसमें 65 प्रतिशत पूर्वांचल की ही छात्राएं हैं। इस कोर्स में हमारे यहां प्लेसमेंट भी सौ फीसदी है।