मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सक एवं कर्मचारी पिछले 6 माह से कर रहे वेतन का इंतजार

in #government11 months ago

Screenshot_20231030_173727_Gallery.jpg

आगरा। देशभर के मानसिक रोगियों को अवसाद से निकालने वाला आगरा का विख्यात मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के कर्मचारी आज खुद ही डिप्रेशन का शिकार हो चले हैं और इसका कारण है उनको पिछले लगभग 6 माह से वेतन न मिलना ।। वेतन न मिलने से आगरा के स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के कर्मचारी आंदोलनरत हैं। इसके साथ ही अब उनको अपने परिवार के भरण पोषण पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।। आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के संविदा कर्मचारियों का भुगतान निजी कंपनी हर्ष एंटरप्राइजेज द्वारा किया जाता है।। पीड़ित कर्मचारी हर्ष इंटरप्राइजेज से इतने खौफ में है कि वह अपनी पीड़ा मीडिया के कैमरे में भी नहीं कह सकते ।। अब सवाल यह है कि जो कर्मचारी मरीज का उपचार करते हैं आखिर डिप्रेशन के चलते वह मानसिक रोगियों को कैसे अवसाद से बाहर निकाल पाएंगे और उनको कैसे पूर्ण स्वस्थ करेंगे यह एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है...

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा के निदेशक दिनेश राठौर का इस संबंध में कहना है कि कर्मचारी और फर्मो का भुगतान बजट न मिलने के चलते रुका हुआ है ।। संस्थान एवं निजी फर्म के कर्मचारियों को लेकर शासन को अवगत करा दिया गया है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कर्मचारियों की समस्या का निराकरण हो जाएगा..

Sort:  

सरकार समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है

जी.... सरकार समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध ही है... 🥰