जांच के दायरे में आ सकती है एडेड जूनियर हाई स्कूल भर्ती

in #government2 years ago

up_aided_junior_high_school_teacher_exam_2021_1634548442.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर । लखनऊ के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड)जूनियर हाईस्कूल की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे। तमाम अभ्यर्थियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन के द्वारा बड़े पैमाने पर संज्ञान लेकर समिति गठित करने की पहल की गई है। जिस कक्ष में भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट व अन्य अभिलेख रखें हैं उनका ताला खुलवाया जाएगा। इसके लिए समिति गठित कर आरोपों की जांच की जाएगी।
मीडिया खबरों के मुताबिक एडेड जूनियर हाईस्कूल में 390 प्रधानाध्यापकों तथा 1504 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा सितंबर 2021 में हुई थी और उसका परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित कर दिया गया था। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव से लेकर शासन तक प्रत्यावेदन किया कि, उन्हें सही अंक प्रदान नहीं किए गए हैं और शिकायतों के जरिए ओएमआर शीट के मूल्यांकन में बड़ी गड़बड़ियों की आशंका जताई गई है। अफसरों की ओर से जवाब न मिलने पर हाईकोर्ट में बड़ी संख्या में याचिकाएं भी दाखिल हुई है जिस पर कोर्ट ने जवाब तलब किया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा शासन को इस बारे में 20 दिसंबर को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब शासन ने समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये है।