पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा करेगी योगी सरकार

in #gorkhapur2 years ago

कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर धनवर्षा करेगी योगी सरकार, करेगी सम्मानित
images (4).jpeg

योगी सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश का मान बढ़ाने वाले पदकवीरों का सम्मान करेगी। नई खेल नीति के तहत प्रदेश सरकार ने स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है। रजत पदक विजेताओं को 75 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।साथ ही, सभी पदकवीरों को राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा

1260499-cwg-up-medalists.jpg

8 खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ी इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने में कामयाब रहे हैं या फिर पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 10 किमी. पैदल चाल में जहां मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीता है तो वहीं रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मेरठ की दीप्ति शर्मा और बिजनौर की मेघना सिंह भी शामिल रही हैं। इसके अलावा, रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वाराणसी के ललित उपाध्याय ने भी अहम भूमिका निभाई। वाराणसी के जूडोका विजय कुमार यादव, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी एवं महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने देश के लिए कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है।

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें