छत्तीसगढ़ के व्यापारी ठगी का पर्दाफाश शनिवार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

in #gorkhapur2 years ago

आरोपियों के पास से 5.75 लाख 200 रुपये नकद, 241 नकली सोने के सिक्के, छह मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

छत्तीसगढ़ के व्यापारी से ठगी में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरिया के बघौच घाट के रामायण सिंह कुशवाहा, सोनौली महराजगंज के सरदार उर्फ लाल बिहारी यादव व शहाबुद्दीन, बखिरा संतकबीरनगर के राकेश चौधरी व एकलाख और जंगल विहुली पीपीगंज के खुर्शीद के रूप में हुई है। रामायण को मुख्य आरोपी बताया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि नेपाल से सस्ता सोना मंगाकर देने का झांसा देकर छत्तीसगढ़ के व्यापारी को गोरखपुर बुलाया गया था। व्यापारी 26 मई को गोरखपुर आए और कैंपिरयगंज के मरचाही कुटी पहुंच गए। आरोपियों ने कुटी के पास ही व्यापारी को ठगी का शिकार बनाया है।

एसएसपी के मुताबिक, व्यापारी प्रसन्ना जैन से तीन महीने पहले ही मुख्य आरोपी रामायण सिंह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर साधु के वेष में मिला था। उसने व्यापारी को सोने के दो सिक्के दिए थे। जब व्यापारी ने सोने को चेक कराया तो वह असली था। इसके बाद व्यापारी का भरोसा बढ़ा और सस्ता सोना पाने की लालच में रामायण के बैंक अकाउंट में उस समय दो लाख 90 हजार रुपये भेज दिए थे। कुछ दिन पहले रामायण ने व्यापारी को फोन करके और सोने के सिक्के देने की बात कही। साथ ही पैसे लेकर गोरखपुर बुलाया। पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ का व्यापारी 8 लाख रुपये लेकर 26 मई 2022 को गोरखपुर आया था। रामायण ने उसे कैंपियरगंज ओवरब्रिज के पास बुलाया और कहा कि उससे सरदार नामक एक व्यक्ति मिलेगा। वह मरचाही कुटी आ जाए। व्यापारी सरदार उर्फ लाल बहादुर यादव के साथ मरचाही कुटी पहुंचा, जहां से तीन बाइक पर सवार छह लोग रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकले। मुख्य आरोपी रामायण ने व्यापारी को बताया था कि वे लोग नेपाल से तस्करी कर सस्ता सोना भारत लाते हैं। इसे वे लोग सस्ते दाम पर बेचते हैं। बाल्मिकी नगर का शहाबुद्दीन नेपाल से सोना लाता है। पहले ये लोग एक दो सिक्के असली देते थे। विश्वास में आकर जब कोई और सोना लेने की बात कहता था तो उसे नकली सिक्के देते थे और रुपये लेकर भाग जाते थे। घटना के बाद व्यापारी ने सोने के सिक्के के बारे में कुछ नहीं बताया था। व्यापारी ने बताया था कि उसे मंदिर और वृद्धाश्रम निर्माण में दान देने के लिए बुलाया गया था। गोरखपुर आने के बाद मरचाही कुटी ले जाकर रुपयों से भरा बैग बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए।n390588456165380177715907162b81df2e246b42e7614c2ba46d5337ee895e24310b7abef6057dc52bb5f1.jpg