पुलिस को चकमा देकर थाने से भागी चोरी की आरोपित किशोरी

गोरखपुर । चौरीचौरा पुलिस को चकमा देकर चोरी की आरोपित एक किशोरी शनिवार की भोर में थाने से फरार हो गई। उसे महिला सिपाही की अभिरक्षा में रखा गया था। किशोरी के भागने की खबर लगते ही चौरी चौरा थाना पुलिस उसकी में जुट गई। फोटो व सीसी कैमरा फुटेज दिखाकर आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
भाऊपुर गांव के रहने वाले मनीष कुमार अपने मकान में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की दोपहर में वह किसी काम से घर में गए इसी दौरान कैश काउंडर में रखे 25 हजार रुपये चोरी हो गए।दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैश बाक्स से रुपये निकालते हुए एक लड़की कैद हुई थी।फुटेज की मदद से पहचान कर पुलिस ने चोरी करने की आरोपित किशोरी को हिरासत में लिया था।इससे पहले मुंडेरा बाजार कस्बे में प्रेमचंद जायसवाल के सराफा की दुकान से चार लाख रुपये कीमत के गहने चोरी हो गए थे। प्रेमचंद अपने मकान में ही सराफा की दुकान चलाते हैं। दोपहर में बैंक चले गए लौटे तो तिजारी खुली थी।चेक किया तो तिजाेरी में रखे चांदी व सोने के गहने गायब थे।किशोरी को हिरासत में लेने के बाद चौरी चौरा थाना पुलिस पूछताछ कर रही थी।संदेह था कि दोनों ही घटना को किशोरी व उसके सहयोगियों ने अंजाम दिया है।उम्मीद थी कि शनिवार को कोई परिणाम मिलेगा लेकिन इससे पहले ही आरोपित फरार हो गई।