अपहरणकर्ता तीन अभियुक्त को गोरखपुर कैंट पुलिस ने दबोचा

in #gorakhpur2 years ago

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को सिंघड़िया माडलशाप पर मारपीट हुयी थी उसमें कैन्ट थाने पर मु0अ0स0 491/22 धारा 147/148/323/352/504/506/308 भादवि0 कायम हुआ था । जिसमें अभियुक्त ज्वाला निषाद पुत्र लल्लन निषाद निवासी सिंघड़िया थाना कैन्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । 02 अगस्त 22 को जमानत पर रिहा होने पर ज्वाला निषाद को 05 अगस्त 22 को सांयकाल में जिम जाने वाले रास्ते सिंघड़िया से 04 लड़के असलहे के साथ गाड़ी में बैठाकर उठा ले गये थे । पुलिस को जानकारी होने पर उन लड़को के घरो पर दबिश दी जाने लगी तब इन लोगो ने ज्वाला निषाद को सहारा स्टेट के पास छोड़ दिया । ज्वाला निषाद की तहरीर पर दिनांक 05/अगस्त /22 को मु0अ0सं0- 574/22 धारा 323/364/504/506/120बी भादवि0 बनाम- सचिन यादव पुत्र पुंजा प्रसाद यादव निवासी गिरधरगंज थाना कैण्ट गोरखपुर विकेश शुक्ला पुत्र अज्ञात व शक्तिधर सिंह पुत्र अज्ञात (घटना के षड़यंत्र में शामिल) तथा 02 अज्ञात लोग के विरुद्ध मुकदमा कायम कर पुलिस टीम द्वारा लगातार दबीश दी जाती रही आज दिनांक 08 अगस्त 2022 को प्रदूषण चौराहा सिंघड़िया से घटना में शामिल विकेश शुक्ला पुत्र गिरजेश शुक्ला निवासी मोहल्ला पालन कुण्डा गौरीबाजार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया हालपता- उच्वा टोला झरना टोला थाना शाहपुर गोरखपुर अंशुमान गौड़ पुत्र अनिल गौड़ निवासी म0नं0- 57 आवास विकास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट गोरखपुर शिवम सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी 214 आवास विकास कालोनी थाना कैण्ट गोरखपुर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया|

इन अभियुक्तों ने बताया की घटना मे सचिन यादव पुत्र गुंजा प्रसाद यादव निवासी गिरधरगंज कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर विकेश शुक्ला पुत्र गिरजेश शुक्ला निवासी मोहल्ला पालन कुण्डा गौरीबाजार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया हालपता- उच्वा टोला झरना टोला थाना शाहपुर गोरखपुर अंशुमान गौड़ पुत्र अनिल गौड़ निवासी म0नं0- 57 आवास विकास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट गोरखपुर शिवम सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी 214 आवास विकास कालोनी थाना कैण्ट गोरखपुर के द्वारा सचिन यादव की चार पहिया गाड़ी UP53DX7009 के साथ घटना कारित की गयी । सचिन यादव ही असलहा लेकर आया था और असलहा उसके ही पास है । घटना करने का कारण यह है कि 12/07/22 को माडल शाप पर मार पीट में सचिन यादव के सर पर एंव अंगुली में चोट लगी थी जिस कारण सचिन यादव परेशान था एंव शराब का नशा करता है शराब के नशे में वह बदला लेना चाहता था । उसी ने हम सभी लोगो को बुलाया की ज्वाला जेल से छुट कर आया है इसको सबक सिखाना है । ज्वाला निषाद जब जेल से छुटा था तो जेल से रिहा होने पर ज्वाला निषाद के हाथ पर रिहाई की मोहर लगी हुई थी ह्वाटसएप्प के स्टेटस पर हाथ के फोटो का स्टेटस लगाकर लिखा था कि जेल से छुटकर आया हूँ अब जो होगा देखा जायेगा । उसके स्टेटस को देखकर सचिन बदला लेने के लिए परेशान था । हम लोगो का दोस्त होने के कारण हम लोग भी साथ हो गये थे । हम लोग 05/08/22 को जिम के पास से ज्वाला को गाड़ी में उठाकर ले गये लेकिंन तुरंत पुलिस की घेराबन्दी तथा अपने आप को घिरता देख हमलोग पकड़े जाने के डर से ज्वाला को तुरंत सहारा स्टेट के पास छोड़ दिये । पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कैंट थाना अंतर्गत मॉडल साप पर हुए मारपीट के बाद अपहरण कर लिया गया था कैंट पुलिस की तत्परता के कारण अपहरणकर्ता अपहरण करने वाले व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गए थे उनमें से तीन अभियुक्तों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव रहे मौजूद।