संक्रामक बीमारियों के साथ रहस्यमय बुखार पर भी वार करेगा हेल्थ डिपार्टमेंट

in #gorakhpur2 years ago

n4242370981663610311576315fe7aea96e5c8a8db7418ac4079f0d60bc41d2b392bc524b917bd224d5cb2d.jpg

गोरखपुर अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक और मेडिसिन के वार्ड फुल हो गए हैं. मेडिसिन में सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इसको देखते हुए सरकार ने संक्रामक बीमारियों और रहस्यमय बुखार पर वार करने का फैसला किया है.

इसके लिए सूबे में संचारी रोग अभियान संचालित किया जाएगा. इतना ही नहीं बुखार के मरीजों की पहचान के लिए दस्तक अभियान भी संचालित होगा. दोनों अभियान की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसमें हेल्थ डिपार्टमेंट के अलावा 13 अन्य विभाग शामिल होंगे. सभी विभागों का कोऑर्डिनेशन स्वास्थ्य विभाग करेगा. इस अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शामिल किया गया. एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा. इसी के मध्य सात अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित होगा.
रोगों से बचाव
-जरूरत होने पर ही घर से निकलें
-अधिक से अधिक स्वच्छ पानी का सेवन करें
-धूप से बचने की कोशिश करें
-साफ-सफाई का अधिक से अधिक ध्यान रखें
-तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें
-सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
-अपने घर के आसपास सफाई रखें
-कूलर, गमले आदि में पानी एकत्र न होने दें.
दोनों अभियान की तैयारी चल रही है. शासन से निर्देश मिले हैं. निर्देशों के मुताबिक माइक्रो प्लान बनाया जा रहा है. अलग-अलग क्षेत्र में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है.