तरूण सुरक्षा ,छात्र/छात्राओं की सुरक्षा व उनके विकास के प्रति किया गया गोष्ठी

in #gorakhpur2 years ago

IMG-20220501-WA0018.jpg गोरखपुर। छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में "तरूण सुरक्षा" अभियान के तहत छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु विद्यालय के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।जनपद में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सनिश्चित करने हेतु तथा प्रधानाचार्य/शिक्षक/कर्मचारियों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये जागरूकता लाने के लिये 15 दिवसीय "तरूण सुरक्षा" अभियान जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है । यह अभियान दिनांक 26-04-2022 से प्रारम्भ है तथा 10-5-2022 को समाप्त होगा। इस 15 दिवसीय अभियान के तहत सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों/ प्रधानाचायों/प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी कर स्कूली बच्चों की सुरक्षा व उनके विकास के प्रति उनकी जिम्मेदारियों से भलीभॉति अवगत कराते हुये उनमें चेतना व जागरूकता पैदा की जा रही है तथा उन्हें शासन की मंशा व पुलिस से सम्बन्धित योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक स्कूल में अध्यापन कार्य करने वाले अध्यापक ऑफिसियल स्टाफ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वाहन चालको तथा अन्य सहायकों के फोटो नाम पता मोबाईल नम्बर संग्रहित कर उनका चरित्र सत्यापन वाहन चालकों का मेडिकल कराकर व उनके ड्राईविंग लाईसेंस व अनुभव की जानकारी प्राप्त करना वाहन चालकों के पूर्व क्रियाकलापों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित किया जाना, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी हेतु वर्कशाप आयोजित करना वाहनो की फिटनेस चेक कर सत्यापित कराया जाना, मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों के सम्बन्ध में दिये गये नियमों-निर्देशों के सम्बन्ध में भलीभॉति अवगत कराते हुये उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना व्हाट्स-ए ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा जा रहा है। इनके द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य सभी सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क / समन्वय स्थापित कर इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने में सक्रिय योगदान किया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात डा0 एमपी सिंह (नोडल अधिकारी) पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी पुलिस अधीक्षक उत्तरी क्षेत्राधिकारी कोतवाली क्षेत्राधिकारी कैण्ट क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ समस्त थाना प्रभारी आरटीओ के अधि0/कर्म0 गण विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य व अध्यापक सहित अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहें।