पिपराइच थाने पर एसपी नार्थ ने फरियादियों की सुनी समस्या

in #gorakhpur2 years ago

IMG-20220423-WA0010.jpg

गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को समाधान थाना दिवस आयोजित होता है इसके अनुपालन में एसपी नार्थ पिपराइच थाने पहुंच कर फरियादियों की सुनी फरियाद संबंधित को निराकरण करने का दिया निर्देश। पुलिस अधीक्षक उत्तरी पिपराइच थाने पर पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना संबंधित राजस्व व पुलिस बीट प्रभारियों को मौके पर भेजकर समस्याओं का कराया निराकरण। पिपराइच थाने पर अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आये हुए थे जिसमे जमीनी विवाद मामले में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने राजस्व टीम व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर निराकरण कराने का कार्य किया थाने पर अधिकतर ऐसे भी मामले आए थे जिनका न्यायालयों में विचाराधीन मामला है ऐसे मामलों में एसपी नार्थ ने कहा कि न्यायालय से मामला समाप्त होने के बाद थाना दिवस पर अपने मामलों को निस्तारण हेतु आये उसके बाद तत्काल मामले का पुलिस मौके पर भेजकर निराकरण कराया जाएगा एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने थाना प्रभारी से कहा कि जमीनी विवाद मामले में राजस्व व पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजकर ही निस्तारण कराने का कार्य करें बिना राजस्व टीम को साथ में लिए जमीनी विवाद मामले में हस्तक्षेप ना करें राजस्व की टीम को साथ में लेकर ही मौके पर जाकर स्थिति से अवगत होकर मामले का निस्तारण कराने का कार्य करें जिससे छोटी मोटी घटना घटित होने से बचा जा सके। और समस्याओं का समाधान हो सके।