सड़क पर गिरा कचरा, जिम्मेदार कौन..?

in #gorakhpur2 years ago

IMG-20220822-WA0013.jpgगोरखपुर । स्वच्छता का संदेश देने वाला नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ता हुआ नजर आ रहा है अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि का अपने जिम्मेदारियों से बचते नजर आ रहे हैं। शहर के बीचोबीच स्थित कोतवाली क्षेत्र के हठ्ठी माता मंदिर रोड के पास सड़क पर कचरे का अंबार लगा हुआ है रास्ते से गुजर रहे राहगीर गंध व बदबू से परेशान है। पास में ही नर्सेज हॉस्टल है और कूड़ा पड़ाव केंद्र के पास जिला अस्पताल के डॉक्टरों का आवास है। इसी के पास प्राचीन हठ्ठी माता का मंदिर है। जहां से सैकड़ों लोग रोज इस रास्ते से जाते है। लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ मीटिंग में ही व्यस्त रहते हैं शहर की व्यवस्था का निरीक्षण करने का उन्हें मौका ही नहीं मिलता।
जनप्रतिनिधि को जब इसकी सूचना दी गई तो अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर आयुक्त से बात करने को कहा बरहाल मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरते हुए अधिकारी और जनप्रतिनिधि नजर आ रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है।