महिला अपराधों पर पूर्ण रूप से लगाया जाए अंकुश

in #gorakhpur2 years ago

डीएम के निर्देश पर 10 थानों का एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम व सीओ द्वारा किया गया निरीक्षण

*थानों पर आए मामलों का गुणवत्ता युक्त किया जाए निस्तारIMG-20220505-WA0016.jpg
अपराध रजिस्टर थाना दिवस रजिस्टर तहसील दिवस रजिस्टर का किया गया अवलोकन

थानों पर आने वाले हर समस्याओं का किया जाए निराकरण

थानों पर जीरो ट्रायलेन्स पर हो काम

गोरखपुर। थानों की समस्या थानों पर कैसे निस्तारित किया जा सके जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जनपद के 10 थानों पर एडीएम को अपर पुलिस अधीक्षक के साथ और एसडीएम को सीओ के साथ थानों पर भेज कर थानों पर लंबित मामलों थाना की फाइलों के रखरखाव थानों पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण कैसे किया जा रहा अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करने के लिए भेजा जिससे थानों में शिकायतों के गुणवक्ता परक निस्तारण कर महिला अपराध पर अंकुश लगाने गैंगस्टर बीट व्यवस्था सुधार लाने के लिए थानों का अवस्थापना कायाकल्प पास्को/ महिला अपराध गैंगेस्टर/ हिस्ट्रीशीटर का चिन्हीकरण व उनके विरुद्ध किए जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई बीट व्यवस्था थाना अध्यक्ष व थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की आमजन में क्या छवि है थानों पर आने वाले जन शिकायतों की गुणवत्ता परक निराकरण के प्रगति भूमि विवाद रजिस्टर थाना दिवस रजिस्टर तहसील दिवस रजिस्टर का अवलोकन करने के लिये जनपद के इन थाने पर एडीएम सिटी व पुलिस अधीक्षक नगर को रामगढ़ताल थाने पर एडीएम प्रशासन व पुलिस अधीक्षक उत्तरी को कैंपियरगंज थाने पर एडीएम वित्त व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को गोला थाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर व सीओ कैंट को खोराबार थाने पर एसडीएम कैंपियरगंज व सीओ कैंपियरगंज को पीपीगंज थाने पर एसडीएम गोला व सीओ गोला को बड़हलगंज थाने पर एसडीएम बांसगांव व सीओ बांसगांव को बांसगांव थाने पर एसडीएम चौरीचौरा व सीओ चौरी चौरा को चौरी चौरा थाने पर एसडीएम सहजनवा व सीओ कोतवाली को गीडा थाने पर एसडीएम खजनी व सीओ खजनी को सिकरीगंज थाने पर जिलाधिकारी ने टीमे गठित कर भेजा की थानों पर महिला अपराध गैंगेस्टर बीट व्यवस्था आमजन की शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण थानों पर किया जा रहा या नहीं राजकीय सम्पति माल खाना अभिलेखों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के लिए राजकीय संपत्ति मालखाना अभिलेखों की गुणवत्ता परिसर की साफ सफाई की चेकिंग किया ।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया।साथ ही थाने पर मेस राजकीय संपत्ति शस्त्र-कारतूस की स्थिति अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव सीसीटीएनएस नक्शे चार्ट तख्तियां डाकबही गैंगचार्ट बीट बुक गैंगेस्टर/ हिस्ट्रीशीटर की निगरानी कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति थाने पर मौजूद असलहा शस्त्र का निरीक्षण थाने पर माल- मशरूका के निस्तारण हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने के निर्देशित किया गया।महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला डेस्क पर आने वाली महिलाओं की समस्याएं का त्वरित निस्तारण करना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरा स्पीकर थाने पर आए हुए आवेदकों की वीडियो रिकार्डिंग को चेक किया तथा समस्त सूचनाओ तथा जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन की उचित व्यवस्था के बारे में जानकारियां प्राप्त किया। आइजीआरएस निस्तारण के तौर-तरीकों की जानकारियां प्राप्त कर आईजीआरएस निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दीया की आईजीआरएस शिकायत प्रार्थना पत्रों को बीट पुलिस अफसर थाना प्रभारी व वादी से वार्ता करने के बाद वादी को संतुष्ट किया जाए तभी आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण किया जाए एक ही मामले में बार-बार आइजीआरएस डालने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर पूछा जाए कि एक ही मामले में बार-बार क्यों आईजीआरएस डाला जा रहा किन कारणों से उसके मामले का निस्तारण नहीं हो रहा इसे गंभीरता से लिया जाए जिससे बार-बार एक ही मामले का आईजीआरएस ना डाला जा सके और उस मामले का गुणवत्ता युक्त तरीके से निस्तारण किया जा सके जिससे फरियादी को बार-बार थानों का चक्कर न लगाना पड़े और उसको न्याय संगत न्याय मिल सके।