युवराज पर एनएसए की गयी कार्यवाही

in #gorakhpur2 years ago

IMG-20220830-WA0017.jpgगोरखपुर। गगहा थाना अन्तर्गत लगातार अपराध करने पर अपराधी राज सिंह उर्फ युवराज सिंह के विरूद्ध एनएसए के तहत की गई कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे हैं गगहा थाना क्षेत्र में अपराध का पर्याय बने युवराज सिंह को जिलाधिकारी के संतृप्ति पर (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया। एसएसपी ने बताया कि गगहा थानाक्षेत्र में मार्च 2021 मे शिव शम्भू मौर्या व इनके नौकर संजय पाण्डेय की हत्या की निर्मम हत्या की गई थी जिस सम्बन्ध मे थाना गगहा पर मु0अ0सं0 103/21 धारा 302/34/120बी भादवि पंजीकृत हुआ था विवेचना के दौरान अभियुक्त युवराज सिंह व इसके अन्य साथियो के नाम प्रकाश मे आये थे। इस घटना से पूर्व मार्च 2021 मे ही रितेश मौर्या की भी हत्या की घटना किया गया था इसके सम्बन्ध मे थाना गगहा पर मु0अ0सं0 83/2021 302,34,120बी भादवि पंजीकृत हुआ था। रितेश मौर्या व शिव शम्भू मौर्या वर्ष 2013 मे गगहा थानाक्षेत्र मे हुए तिहरे हत्याकाण्ड के पैरोकार थे जिसकी वजह से अभियुक्तो द्वारा इनकी हत्या की गयी थी, सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है और इन मुकदमों की विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र मा न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है। इन सभी अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व मे ही गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है और इस घटना मे एक अभियुक्त सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र उग्रसेन उर्फ मुन्ना सिंह के विरुद्ध 08 मई 2022 से ही एनएसए की कार्यवाही चल रही है। मुख्य अभियुक्त राज सिंह उर्फ युवराज सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ठठौली मंगल बाजार थाना गगहा जनपद गोरखपुर के विरुद्ध 29 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी द्वारा एनएसए के तहत निरुद्ध किया गया। जो कि राज सिंह के खिलाफ पास्को यूपी गैंगेस्टर सहित अन्य तमाम अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।