गोला तहसील में 187 मामले आये पांच का किया गया निस्तारण

in #gorakhpur2 years ago

IMG-20220618-WA0024.jpgगोरखपुर। गोला तहसील में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आए हुए 187 फरियादियों की समस्याओं को सुना गया 5 का मौके पर समस्याओं का किया गया निस्तारण बचे हुए 182 फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया ताकि अगले संपूर्ण समाधान तहसील दिवस पर आने से पूर्व उनके समस्याओं का निस्तारण किया जा सके और फरियादी बार-बार तहसील का चक्कर ना लगाएं सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार अपने पास ना बुलाएं उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से बिना किसी भेदभाव के निस्तारित करने का कार्य करें जिससे फरियादी की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त हो सके और फरियादी को पुनः तहसील में आने की जरूरत ना पड़े जब फरियादियों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता युक्त तरीके से नहीं होगा तब फरियादी बार-बार तहसील दिवस या थाना दिवस पर अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचेगा और यहां से मामले का निस्तारण न होने से सीएम महोदय के जनता दरबार में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचेगा। प्रदेश सरकार का एक ही मकसद है कि थाने या तहसील दिवस पर आने वाले हर फरियादियों को बिना किसी भेदभाव के उसके समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जाए जिससे फरियादी बार-बार किसी तहसील या थाने का चक्कर ना लगाएं। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस गोला में सीडीओ इंद्रजीत सिंह सीआरओ सुशील कुमार गौड़ सीएमओ आशुतोष दुबे एसडीएम गोला रोहित मौर्य तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें