पेंशन के बहाने बुजुर्ग की जमीन का धोखे से करा लिया बैनामा

in #gorakhpur2 years ago

IMG_20220430_185536.jpg
गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरदिया निवासी खजांची पुत्र रामअधार उम्र 70 वर्ष द्वारा आज गीडा थाना में एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन को गांव के ही तीन लोगों द्वारा धोखाधड़ी से अपने नाम करा लेने की शिकायत की करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई। प्रार्थना पत्र के अनुसार खजांची ने बताया कि बीते मार्च महीने में मेरे ही गांव के ही तीन लोग मेरा वृद्धा पेंशन बनवाने के बहाने मुझे गोरखपुर कचहरी लेकर जाकर मुझसे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए और कहे कि यह पेंशन बनवाने वाली बात घर में किसी को मत बताना नही तो आने वाला पेंशन का एक हजार रुपए तुम्हारे परिवार के लोग ले लेंगे। उन लोगों के बातों की झांसा में आकर खजांची ने घर आकर यह बात किसी को नही बताई। इधर खजांची द्वारा अपने जमीन गाटा संख्या 68, 190,140 और गाटा संख्या 197 पर खजांची द्वारा गेहूं बोया गया था। जब खजांची का परिवार गेहूं काटने पहुंचा तो गांव के ही उक्त तीनों लोग गेंहू काटने से मना करते हुए जान माल की धमकी देते हुए तीनों लोग कहने लगे कि खजांची ने यह सब बेंच दिया है और यह सब हम लोग खरीद चुके हैं। तब खजांची ने कचहरी में हस्ताक्षर कराने वाली बात अपने परिवार को बताई। पीड़ित काफी बुजुर्ग है।आज खजांची द्वारा गीडा थाना में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई