गोरखपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी विस्तारा

in #good2 years ago

गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट से अभी जहां तीन विमानन कंपनियां विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं दे रही हैं वहीं जल्द ही विस्तारा और एयर एशिया भी गोरखपुर एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगी। इन दोनों कंपनियों के जुड़ जाने से जहां विमानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी वहीं कम्पटीशन के चलते किराए में भी गिरावट आने की उम्मीद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार दो नई एयरलाइंस को गोरखपुर एयरपोर्ट से जोडऩे का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन दूसरा टर्मिनल दिसम्बर में पूरा होने वाला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों विमानन कंपनियों की सेवाएं नए साल में शुरू हो जाएंगी। अन्तरराष्ट्रीय सुविधाओं वाली इन दोनों कंपनियों ने दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान सेवा देने के लिए इच्छा जताई है। इन दोनों कंपनियों ने अगर एक-एक उड़ान सेवा भी दोनों शहरों के लिए शुरू की तो दिल्ली के लिए पांच और मुम्बई के लिए चार उड़ानें हो जाएंगी।
एयरपोर्ट से चलने वाले टैक्सी और रिक्शा एयरपोर्ट से अटैच किए जाएंगे और उन्हें कूपन देकर संचालित किया जाएगा। प्रयास है कि दूरी के अनुसार किराया तय कर दिया जाए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead