धामपुर में अलंकरण समारोह में सम्मानित में प्रजापति समाज के मेधावी छात्र छात्राएं

in #good2 years ago

IMG-20220904-WA0315.jpgलोकेशन नजीबाबाद जनपद बिजनौर

अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए प्रजापति समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं धूमधाम से मनाया गया 23 वा अलंकरण समारोह

आपको बताते चलें

मुख्य अतिथि लोकेश प्रजापति ने कहा बच्चों को पत्रकारिता व राजनीति में भी उतारे
दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति जनपद बिजनौर के तत्वावधान में नजीबाबाद में कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीटेक, पॉलिटेक्निक, एमटेक, बीसीए, बीबीए, एमसीए, एमबीए, मेडिकल डिग्री, बीएड, एम.एड. वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण व राज्य स्तर/ राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष डा.लोकेश प्रजापति, विशिष्ट अतिथि डा.अर्पित शास्त्री प्रजापति व मालविका शास्त्री प्रजापति रहे। जिन्होंने प्रजापति समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगवीर सिंह, शीशराम प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, रमेश चक्रवर्ती, अरुण कुमार प्रजापति, गिरवर सिंह प्रजापति, द‌याराम प्रजापति, रामगोपाल, नन्दराम प्रजापति, पत्रकार दिनेश प्रजापति, वरिष्ठ पत्रकार धामपुर डा.रमा शास्त्री, सुशीला चक्रवर्ती, दीपारानी, नानकचंन्द्र, डा.करण सिंह, गुलशन प्रजापति, सीमा रानी, विवेक प्रजापति, अनिल कुमार, प्रियांशी, जिला पंचायत आशाराम, ओमपाल सिंह, अर्जुन प्रजापति, अमित प्रजापति सेडी, गरिमा सिंह, आरजू प्र‌जापति, रामपाल सिंह तोमर, शेर सिंह आदि अनेक वक्ताओ ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ट उपाध्यक्ष करण सिंह की अध्यक्षता तथा महासचिव नानक चन्द्र आढती के संचालन में आयोजित समारोह मे सभी अतिथियों का मालकापर्ण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सामुहिक राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया।समारोह

धामपुर। दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति जनपद बिजनौर के तत्वावधान में नजीबाबाद में कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीटेक, पॉलिटेक्निक, एमटेक, बीसीए, बीबीए, एमसीए, एमबीए, मेडिकल डिग्री, बीएड, एम.एड. वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण व राज्य स्तर/ राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष डा.लोकेश प्रजापति, विशिष्ट अतिथि डा.अर्पित शास्त्री प्रजापति व मालविका शास्त्री प्रजापति रहे। जिन्होंने प्रजापति समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जगवीर सिंह, शीशराम प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, रमेश चक्रवर्ती, अरुण कुमार प्रजापति, गिरवर सिंह प्रजापति, द‌याराम प्रजापति, रामगोपाल, नन्दराम प्रजापति, पत्रकार दिनेश प्रजापति, डा.रमा शास्त्री, सुशीला चक्रवर्ती, दीपारानी, नानकचंन्द्र, डा.करण सिंह, गुलशन प्रजापति, सीमा रानी, विवेक प्रजापति, अनिल कुमार, प्रियांशी, जिला पंचायत आशाराम, ओमपाल सिंह, अर्जुन प्रजापति, धर्मपाल सिंह, गरिमा सिंह, आरजू प्र‌जापति, रामपाल सिंह तोमर, शेर सिंह आदि अनेक वक्ताओ ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ट उपाध्यक्ष करण सिंह की अध्यक्षता तथा महासचिव नानक चन्द्र आढती के संचालन में आयोजित समारोह मे सभी अतिथियों का मालकापर्ण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सामुहिक राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया। वही शोभाराम प्रजापति ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय नेता रोहतास प्रजापति नेवी समाज के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा पर जोर दिया

Sort:  

Aapke news ko like follow Kiya Hai Meri news ki Karen