मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 152 जोड़ो की सादियां आज सम्पन्न हुई

in #good2 years ago

गोंडा।मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्पन्न कराये गये विवाह में दो विधायक और एक प्रमुख को छोड़ नदारद रहे विधायक और प्रमुख।
जनपद के 16 विकास खण्डों के जोड़ो का आज सामूहिक विवाह
मुख्यालय के पैराडाइज मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ कार्य क्रम के मुख्य अतिथि पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री रहे।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, गौरा विधायक प्रभात वर्मा,गोंडा सांसद के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र,ब्लाक प्रमुख छपिया नीलू पासवान मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह के लिये सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है जिसमे 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजा जाता है।दस हजार रूपये का पायल बिछुवा,बर्तन व कपड़ा व अन्य सामान दिया जाता है प्रति जोड़े से 6 हजार रूपये विवाह कार्यक्रम में खर्च किया जाता है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के 12 जोड़ो ने पंजीकरण कराया था लेकिन केवल 7 जोड़े ही सादी में शामिल हुए।
विकास खंड रुपईडीह से 6,विकास खंड इटियाथोक से 1,विकास खंड बभनजोत से 10,विकास खंड बेलसर से 5,विकास खंड
कर्नलगंज से 5,विकास खंड कटरा से 5,विकास खंड मुजेहना से 15,विकास खंड मनकापुर से 4,विकास खंड हलधर मऊ से 2,
विकास खंड पड़री कृपाल से 6,विकास खंड परसपुर से 15,
विकास खंड छपिया से 2,विकास खंड वजीरगंज से 16,विकास खंड तरबगंज से 14,विकास खंड नवाबगंज से 36,विकास खंड झंझरी से 3 जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुए।Screenshot_20220619_124824.jpg