भारत में एक करोड़ बच्चों ने एक साथ गाए देशभक्ति के गीत, बनाया World Record

in #good2 years ago

P. O news

world-record-585x390.jpg

जयपुर : राजस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज लगभग एक करोड़ स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस मौके पर सुबह सवा दस से दस बजकर चालीस मिनट तक प्रदेशभर में करीब एक करोड़ स्कूली बच्चों ने एक साथ राष्ट्रभक्ति के गीत गाए। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की। इस दौरान शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया और देशभक्ति के गीत गाये।

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल अनुसार प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले लगभग एक करोड़ बच्चों ने एक साथ 25 मिनट तक राष्ट्रभक्ति से जुड़े छह गीत गाए। बच्चों ने प्रदेश में इस दौरान एक ही समय पर एक सुर, लय और ताल के साथ इन देश भक्ति के गीतों को गाया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन कराया गया।

Sort:  

Good job