गोंडा - परिवार रजिस्टर की नकल के लिये दौड़ रहा अनाथ राजकुमार

in #gonda2 years ago

कर्नलगंज गोंडा। एक अनाथ बालक बीते मार्च माह से परिवार रजिस्टर नकल के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। मगर अभी तक उसे नकल की कांपी नही मिल पाईScreenshot_2022-05-08-19-06-14-38.jpg है।
हलधरमऊ ब्लॉक के ग्राम सोनवारा से का है। यहां के निवासी 10 वर्षीय अनाथ राजकुमार ने बताया कि सात वर्ष पूर्व उसके पिता मुकेश का निधन हो गया था। मां ने दूसरी शादी कर ली, वह अपने नाना के यहां पल कर इतना बड़ा हुआ है। उसके परिवार के लोग पैतृक सम्पति से उसे बेदखल करने का प्रयास करते चले आ रहे हैं। जिसे बचाने के लिये वह अपने नाना का सहारा लेकर इतनी कम आयु में में अधिकारियों के पास दौड़ रहा है। पीड़ित बालक ने बताया कि बीते 22 मार्च को उपजिलाधिकारी से मिलकर उसने प्रार्थना दिया। जिसमें परिवार रजिस्टर की नकल दिलाने की मांग की। उन्होंने बीडीओ हलधरमऊ को नकल दिलाने का लिखित निर्देश दिया। उसके बाद बीडीओ ने एडीओ पंचायत को एडीओ ने ग्राम पंचायत को नियमानुसार कार्रवाई करते हुये नकल देने का निर्देश दिया। तब से वह लगातार ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। मगर अभी तक उसे परिवार रजिस्टर की नकल नही मिल सकी है। ग्राम पंचायत अधिकारी विजय लक्ष्मी सिंह से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। मगर उनका फोन नही उठा। खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ रामआज्ञा मौर्य ने बताया कि कल सुबह 10 बजे वह मेरे कार्यालय आ जाय, आधे घण्टे में उसे परिवार रजिस्टर की नकल दिलाई जाएगी।