DIG ने किया पुलिस लाइन व कार्यालय का निरीक्षण, अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

in #gonda2 years ago

IMG-20220527-WA0024.jpg

गोंडा। देवी पाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी को पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। डीआईजी ने
प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया व कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के रखरखाव सही करने का निर्देश दिया। स्टोर में निरीक्षण के दौरान सामान का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिया। विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने उप निरीक्षक, आरक्षियों व महिला आरक्षियों की टोलीवार ड्रिल भी कराई। साथ ही पीआरवी व थाने के वाहनों का निरीक्षण कर क्राइम प्रोटेक्शन किट, मेडिकल किट, दंगा निरोधक उपकरण एवं हूटर/फ्लैशर लाइट को चेक किया। डीआईजी ने अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी ने उपेंद्र अग्रवाल ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर परिवहन शाखा का व वाहनों से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन किया और पुलिस लाइन तथा थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने का निर्देश दिया। डीआईजी ने पुलिस लाइन मेस का भोजन भी चखा।
IMG-20220527-WA0029.jpg

पुलिस कार्यालय में भी डीआईजी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर, सीओ लाईन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, कोरोना सेल, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, थाना एएचटीयू, आयोग सेल, आगन्तुक हेल्प डेस्क, आईजीआरएस शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, मीडिया सेल व स्थानीय अभिसूचना इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व साफ सफाई कराने, डीसीआरबी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, स्टेनो पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार, प्रधान लिपिक राजू सिंह पवार, वाचक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।

Sort:  

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news