गोंडा: धूल भरी आंधी में बिजली व्यवस्था धराशायी, विद्युत पोल गिरने से बाधित रहा आवागमन

in #gonda2 years ago

IMG_20220523_184604.jpg

गोंडा। सोमवार को दोपहर बाद आई धूल भरी आंधी ने जिले भर की विद्युत व्यवस्था को धराशाई कर दिया। आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली के जर्जर खंभे और तार उखड़ कर दूर जा गिरे। पोल गिरने से बिजली व्यवस्था तहस-नहस हो गई। धानेपुर विद्युत उपकेंद्र के सामने बीच सड़क पर विद्युत पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने जेसीबी मंगा कर सड़क से खंभे को हटवाया और आवागमन को बहाल कराया। बिजली कर्मियों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया उसके बाद रात करीब 9:00 बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।
IMG_20220523_184538.jpg
सोमवार को बरसात से पहले आई धूल भरी आंधी ने बिजली व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। जिले में कई स्थानों पर आंधी के कारण बिजली के जर्जर पोल धराशायी हो गए और बिजली बाधित हो गई। धानेपुर विद्युत उपकेंद्र के सामने से निकलने वाली मेहनौन उप केंद्र की लाइन का खंभा आंधी के चलते बीच सड़क पर जा गिरा। जिससे गोंडा उतरौला मार्ग पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पोल गिरने की सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर विद्युत पोल व तारों को हटवाया और आवागमन बहाल कराया। धानेपुर एसएचओ संजय गुप्ता ने बताया कि बिजली का पोल गिरने से गोंडा उतरौला मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ था। सूचना मिलने पर तत्काल जेसीबी मंगाकर बिजली के खंभे व तार को हटवाया गया और आवागमन को बहाल करा दिया गया है। वहीं बिजली कर्मियों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धानेपुर उप केंद्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने में सफलता हासिल की इसके बाद रात 9:00 बजे बिजली बहाल हो सकी।