ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर की विवादित टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी अशरफ आरिफ अरेस्ट

in #gonda2 years ago

IMG-20220521-WA0001.jpg
गोंडा। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो चुका है और मस्जिद के बीचों-बीच शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। मामला कोर्ट में है लेकिन इसी बीच गोंडा में एक युवक ने इस शिवलिंग को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखते हुए युवक ने धार्मिक उन्माद को भड़काने का प्रयास किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी अशरफ आरिफ नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार मोहल्ले का रहने वाला है और उसने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी विवादित टिप्पणी की थी। मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने जब इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अशरफ आरिफ के खिलाफ धार्मिक उन्माद को भड़काने, जान से मारने की धमकी देने व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की टिप्पणी की थी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।