गोंडा: मंदिर मस्जिद से हटाए गए जरूरत से ज्यादा लगे लाउडस्पीकर, सीमित ध्वनि में बजाने की अपील

in #gonda2 years ago

IMG-20220427-WA0021.jpgगोंडा। गोंडा पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर मंदिरों व मस्जिदों पर आवश्यकता से अधिक लगे लाउडस्पीकर को हटवाया। साथ ही दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं संग बैठक कर उन्हे सीमित ध्वनि में बजाने पर सहमति बनी। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में बुधवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मंदिरों व मस्जिदों पर जरूरत से ज्यादा लगे लाउडस्पीकर को हटवाया गया।
IMG-20220427-WA0006.jpg
धानेपुर में थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह व मुख्य आरक्षी दयानंद सिंह ने इलाके के मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाया। इसी तरह इटियाथोक ,खरगूपुर व कोतवाली देहात क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र के गणमान्य लोगों व दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं संग बैठक कर इन स्थानों पर सीमित ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने की अपील की गई।