गोंडा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, गोंडा के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

in #gonda2 years ago

तेरहवीं संस्कार में शामिल होने राजस्थान से गोंडा आ रहा था परिवार, हादसे की सूचना से गांव में मातम
IMG-20220428-WA0027.jpg
गोंडा। बुधवार की रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में गोंडा जिले के रहने वाले 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में एक 6 माह की मासूम बच्ची भी शामिल है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के चलते हुआ है। पीड़ित परिवार तेरहवीं संस्कार में शामिल होने राजस्थान के सुमेरपुर से अपने पैतृक गांव मोतीगंज के हड़हवा आ रहा था कि उन्नाव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के हड़हवा के मजरा डिहवा निवासी राममिलन अपने परिवार के साथ राजस्थान के सुमेरपुर जिले में रहते हैं और अपना निजी कारोबार कर रहे हैं। गांव में तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपने परिवार के साथ बुधवार को अपने गांव आ रहे थे। वाहन में राममिलन समेत परिवार के कुल 9 लोग सवार थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की देर रात उनकी कार उन्नाव जिले में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में राममिलन की बेटी चेतन(23), बेटा रामकिशुन(18) व 6 माह की पोती स्वाति की मौके पर मौत हो गई जबकि राममिलन,उनकी पत्नी शांति देवी समेत 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे कार चालक को झपकी आने से हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची उन्नाव पुलिस ने सभी घायलों को लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। वहीं हादसे की सूचना पर राममिलन के पैतृक गांव में मातम पसर गया है।