गोंडा: परीक्षा देने जा रहे छात्र के ऊपर गिरा पेड़, मौत

in #gonda2 years ago

IMG_20220523_195115.jpg
गोंडा। सोमवार की दोपहर आई तेज आंधी ने एक छात्र की जान ले ली। धूल भरी आंधी के चलते सड़क किनारे लगा एक पेड़ परीक्षा देने जा रहे छात्र के ऊपर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के रहने वाले राम संवारे पांडे का 20 वर्षीय बेटा सत्य प्रकाश मसकनवा के मां गायत्री डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। सोमवार को वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रहा था। वह गड़रही गांव के समीप पहुंचा था कि तेज आंधी आ गई। आंधी से बचने के लिए व सड़क के किनारे खड़ा हो गया। इसी बीच आंधी के चलते पेड़ की एक डाल उस पर आ गिरी। पेड़ की डाल गिरने से सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे मसकनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों उसे लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में ही सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे से छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।