कर्नलगंज : पीड़ित ने SDM से मुकदमा दर्ज कराने व कार्यवाही करने की लगाई गुहार।

in #gonda2 years ago

IMG-20220511-WA0036.jpgकर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कादीपुर रग्घापुरवा के निवासी मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद सईद ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी गण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

पीड़ित मोहम्मद अनीस ने 10 मई 2022 को उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी एक अत्यंत गरीब मजदूर व्यक्ति है,जो घर का निर्माण कार्य करता है। बीते दिनों दिनांक 08/11/2021 को वाजिद पुत्र मो० अली निवासी मोहल्ला नई बाजार (कसाई मोहल्ला) कस्बा कर्नलगंज गोण्डा से एक इकरार नामा रुपया दस के स्टांप पर किया। इकरार नामे पर दिये गए शर्तों के अनुसार पिछले 8 माह से काम करता चला आ रहा है। फिर इकरारनामा कर्ता अपनी शर्तों के मुताबिक नहीं चल पाया तो वह कस्बा कर्नलगंज छोड़कर मुम्बई चला गया और अपने परिवार के सदस्यों को आदेशित कर प्रार्थी से जबरन मां बहन की गाली गुप्ता देकर काम करवाने लगे। प्रार्थी से जबरन एक्स्ट्रा कार्य फिलिप्स टैंक शौचालय व अन्य कार्य करवाये। प्रार्थी अभी तक जितना पैसा पाया था उससे कहीं ज्यादा और अपनी मजदूरी लगाकर कार्य किया। इकरार नामाकर्ता के परिवार के सदस्य मो० अली पुत्र लालू व फातिमा पत्नी महमद अली व सिराजुल मेंबर पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला नई बाजार कस्बा कर्नलगंज गोण्डा आये दिन जबरन कार्य करवाने हेतु मां बहन की गाली व जान से मारने की धमकी दी कि अगर काम करने नहीं आओगे तो घर से उठा लेंगे और जान से मरवा देंगे। पीड़ित ने उक्त संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।