वजीरगंज महिला का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने निकाला 600 ग्राम का ट्यूमर, बना चर्चा का विषय।

in #gonda2 years ago

IMG-20220511-WA0023.jpgबताते चलें कि सीएचसी वजीरगंज मे ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था पहले नही थी, मगर हाल फिलहाल में यहां ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 आशुतोष शुक्ला का कहना है कि बल्लीपुर लाला पुरवा निवासिनी कुल्फा देवी 42 वर्ष के पेट मे काफी दिनों से दर्द रहता था, जिसका अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसके पेट मे लगभग 600 ग्राम का ट्यूमर है। कुल्फा को वही की आशा बहू प्रेमलता लेकर अस्पताल आयी थी। महिला का दर्द देख अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (निश्चेतक) डॉ0 ए.पी सिंह ने ठान लिया कि महिला का ऑपरेशन शीघ्र करना जरूरी है, फिर क्या था उनके निर्देशन व देखरेख मे सीएचसी अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के साथ ही गायनिक सर्जन डॉ0 उदय प्रताप, महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 भावना व स्टाफ नर्स नीता यादव व प्रीती सभी ने अपना योगदान दिया और लगभग आधे घंटे मे सफल ऑपरेशन करके 600 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर महिला को जीवन दान दिया गया। डॉक्टरों की पूरी टीम को पीड़ित महिला के परिजनों ने आभार व्यक्त किया है।