कर्नलगंज कोतवाली के तीन माह से चक्कर लगा रही महिला की नहीं हो रही सुनवाई, एएसपी से लगाई गुहार

in #gonda2 years ago

IMG-20220511-WA0036.jpgकर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला सदर बाजार की निवासिनी एक महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

अपर पुलिस को दिये गए प्रार्थना पत्र में महिला द्वारा कहा गया है कि उसके पति शफीक अहमद करीब ग्यारह वर्ष पूर्व दुबई गये थे तब से एक से दो वर्ष के अन्तराल पर आते जाते रहते थे। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी, मगर उसके पति उसके साथ बच्चों का भी पूरा ख्याल रखते हुये भरण पोषण के लिये पर्याप्त रुपये भेजते रहते थे। जिससे उसका परिवार हरा भरा व खुशहाल था। वहीं करीब ग्यारह माह पूर्व उसके पति दुबई से आये तो रुपये व धन हड़प लेने की नियत से उसके जेठ जेठानी ने षड्यंत्र रचा और उसकी जेठानी ने उसके पति को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके पति द्वारा कमाया गया सारा धन हांसिल करके उसके हिस्से का मकान सहित समस्त सम्पत्ति बैनामा करवा लिया। यही नहीं उसे प्रताड़ित करते हुये भरण पोषण के लिये मिलने वाली धनराशि भी देना बंद करवा दिया। आरोप है कि उसके पति ने उसे तलाक देकर उसके साथ बच्चों की भी जिंदगी बरबाद कर देने की धमकी दी। भरण पोषण के लिये रुपये मांगने पर पति के साथ जेठ जेठानी ने उसे मारपीट कर प्रताड़ित भी किया। करीब 6 माह पूर्व उसकी जेठानी ने उसके पति व जेठ को दुबई भेज दिया। तब से खर्चे के लिये एक रुपये नही दे रहे हैं जिससे भरण पोषण के लिये समस्या उत्पन्न हो गई है। अब प्रतिदिन उसकी जेठानी उसके साथ बच्चों को घर से निकालने के लिये अनेकों तरह से प्रताड़ित कर रही है। महिला का आरोप है कि वह कोतवाल, सीओ सहित जिले के अधिकारियों को अनेकों प्रार्थना पत्र दे चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।